Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अमित शाह ने गिनाए मोदी सरकार के ३ साल के काम

केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के ३ साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया । शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने ३ साल में विकास के जो कार कर दिखाए, कांग्रेस कभी नहीं कर पाई । उन्होंने कहा कि आज विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सके । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ३ साल में देश की राजनीति बदल गई और जनता का आत्मविश्वास बढ़ा । अमित शाह ने कहा कि उन्होंने जो भी वादे किए उसे पूरा किया । मोदी सरकार के ३ साल पूरा होने पर सरकार के दिए नए नारे साथ हैं, विश्वास है, हो रहा विकास है का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया हैं । उन्होंने कहा कि जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के नासूर को उखाड़ फेंक दिया गया हैं । मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए शाह ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर सरकार ने जवानों से किया वादा पूरा किया । अंतरिक्ष में भारत ने बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं । उन्होंने मोदी सरकार को फैसले लेने वाली सरकार बताते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कर सख्त संदेश दिया गया । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कालेधन पर रोक के लिए सरकार ने नोटबंदी जैसे कदम उठाए । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चुनावों में काले धन के इस्तेमाल को रोका । अमित शाह ने कहा कि बेनामी संपत्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए । उन्होंने कहा कि १५ हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की गई । जीएसटी कानून बनाने को भी उन्होंने सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया । शाह ने कहा कि हर तबके, हर वर्ग का विकास हो रहा हैं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों पिछड़ों को सम्मान दिलाने का काम किया । करोड़ों दिव्यांगों को सम्मान दिलाया । देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं । आईएमएफ ने ७.२ प्रतिशत विकास दर का अनुमान जताया हैं । उन्होंने कहा कि लोगों की व्यक्तिगत आय में बढ़ोतरी हुई हैं । शाह ने कहा कि मुद्रा बैंक से ७.५ करोड़ युवाओं को लोन दिया गया । स्वच्छ भारत अभियान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को जनभागीदारी से सुलझाने का प्रयास किया गया । शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ४.५ करोड़ गरीबों के घर शौचालय बनवाया ।

Related posts

મી ટૂઃ કેન્દ્રીય મંત્રી એમજે અકબરે પ્રિયા રામાણી વિરૂદ્ધ માનહાનિનો કેસ કર્યો

aapnugujarat

બિહારના ગોપાલગંજ જિલ્લામાં ખાંડ મિલમાં બોઇલર ફાટતાં પાંચનાં મોત

aapnugujarat

સેંસેક્સમાં ૧૯૪ પોઇન્ટનો ઉછાળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1