Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कीटनाशक दवाई छिड़कने का २.३० करोड़ का खर्च मंजूर

अहमदाबाद शहर के विभिन्न छह जॉन में ८५४८१३ आवासों में कीटनाशक दवाई छिड़कने दो चरण के कार्य में २.३० करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी आज स्टेन्डिंग कमिटी द्वारा दी गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार गुजरात को साल २०२२ तक मलेरिया मुक्त करने के अभियान के हिस्सेरुप बुधवार को शहर में बोडकदेव में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में अहमदाबाद शहर के विभिन्न छह जॉन में मच्छरों के उपद्रव को नष्ट करने हाउस टु हाउस दवाई का छिटकाव करने की घोषणा की गई थी । इस दौरान फिलहाल की स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया हैं । इस प्रस्ताव में शहर के सभी छह जॉन में आईआरएस के कार्य के तहत करीब ४८ वोर्ड में आवास और कोमर्शीयल दवाई का छिटकाव करने मंजूरी मांगी गई थी । प्रस्ताव में शहर के छह जोन में स्थित कुल ८५४८१३ आवासों में कीटनाशक दवाई का छिटकाव करने के कार्य में तथा विभिन्न एजेन्सियों से अंदाजीत आवासों को सौंप कर आवासों से कीटनाशक दवाई के छिटकाव में होने वाले खर्च में कुल २३०८३,७९२ के खर्च को मंजूरी दी गई हैं । इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद शहर के दक्षिण जोन और पूर्व जोन में जेनिका एन्टरप्राइज को, पश्चिम तथा नये पश्चिमजोन में एचपीसी कोर्पोरेशन को तथा मध्य और उत्तरजोन में पेस्ट कंट्रोल एन्टरप्राइज को कार्य सौंपा गया हैं । यह एजेन्सियां तय किए गए वोर्ड में सौंपे गए टार्गेट अनुसार कार्य करेगी । कुल ८.५४ लाख से अधिक आवासों में कीटनाशक दवाई का छीटकांव किया जाएगा ।

Related posts

સ્માર્ટકાર્ડ સિસ્ટમ બંધ થતાં બીઆરટીએસનાં ૪૫ હજાર પ્રવાસીઓને હાલાકી

aapnugujarat

૩૦મી જુને કેન્દ્રીય સામાજિક રાજ્યમંત્રી રામદાસ આઠવલે ડભોઈના પલાસવાડા ગામે જયપ્રાયમરી દિવ્યાંગ સ્કૂલનું ઉદ્‌ઘાટન કરશે

aapnugujarat

ધ્રાંગધ્રા સરકારી આયુર્વેદિક હોસ્પીટલ બની આશીર્વાદ સમાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1