Aapnu Gujarat
Uncategorized

जसदण विधानसभा सीट पर उप चुनाव : मतदान करने के लिए १२ वैकल्पिक दस्तावेज मान्य

जसदण विधानसभा सीट पर उप चुनाव २० दिसम्बर को होना है ।
मतदान सुबह ८ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा । मतदान के लिए मतदाताओं को चुनाव मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) पेश करना होगा । इसके अलावा मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग की ओर से १२ विभिन्न वैकल्पिक दस्तावेजों को भी मान्य रखा जाएगा । इस तरह मतदाता चुनाव मतदाता पहचान पत्र के अलावा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र/ राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से उनके कर्मचारियों के लिए जाने वाले फोटो वाले पहचानपत्र, बैंकों/ पोस्ट ऑफिस के फोटो वाला पासबुक, इन्कमटैक्स (पैन) कार्ड, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) स्कीम के तहत आरजीआई की ओर से दिया गया स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत दिया गया स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, चुनाव प्रशासन की ओर से अधिकृत फोटो वाटर स्लीप, सांसद, विधायक की ओर से दिए गए अधिकृत पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल हैं ।
पासपोर्ट के आधार पर ओवरसीज मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर सिर्फ असली पासपोर्ट से ही उनकी पहचान प्रस्थापित हो सकेगी । पहचान का अन्य कोई दस्तावेज मान्य नहीं रखा जाएगा ।

Related posts

ધારાસભ્ય પદેથી રાજીનામું

aapnugujarat

સુરતમાં ગેમ રમવા બાબતે પુત્રએ પિતાની હત્યા કરી

editor

લાખાબાવળમાં શરાબની ૫૧૬ બોટલ સાથે ત્રણ શખ્સને પકડી પાડતી એલસીબી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1