Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मलेरिया मुक्त अहमदाबाद २०२२-मिशन के तहत अस्पताल के लिए मलेरिया की जानकारी देना अनिवार्य

मलेरिया मुक्त अहमदाबाद २०२२-मिशन के तहत अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा आज से शहर के १५.५० लाख घर में जाकर मच्छर नष्ट करने का कार्य शुरु किया जाएगा । जो आगामी १६ दिन तक चलेगी । बारिश से पहले मलेरिया के मच्छर का उपद्रव को नष्ट करने यह अभियान शुरु किया गया हैं । मलेरिया के केस कम करने तंत्र की १६०० कर्मचारी की टीम लोगों के आवासों में जाकर मच्छर के उपद्रव को नष्ट करेगी । रेलवे, पुलिस और एयरपोर्ट और आईआईएम जैसी स्वतंत्र नोडल ओफिसर मलेरिया के मुद्दे पर अपनी संस्था में सावधानी बरतेंगे । तंत्र की जांच में इस संस्थाओं में से मलेरिया के मच्छर का उपद्रव मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । कोर्पोरेशन आईईसी के तहत मलेरिया नाबूदी के अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा ऐसे कहते हुए कहा कि म्युनिसिपल हेल्थ विभाग के एडिशनल मेडिकल हेल्थ ओफिसर डो भाविन जोशी ने कहा कि इन्फर्मेशन एजुकेशन और कोम्युनिकेशन के तहत अधिक से अधिक लोगों को मलेरिया से मुक्त अहमदाबाद- २०२२ के तहत शामिल किया जाएगा । जबकि मलेरिया विभाग के प्रमुख डो विनायक कोहली ने कहा कि मलेरिया ओनलाइन रिपोर्टिग सोफ्टवेयर का आज लोचिंग करने के बाद शहर की सभी निजी अस्पताल और दवाखानों के लिए मलेरिया के केस की जानकारी देना अनिवार्य होगा । पूर्व कमिश्नर गुरुप्रसाद महापात्रा के कार्यकाल में कोर्पोरेशन के साथ १६५ निजी अस्पताल मलेरिया समेत विभिन्न बिमारी के केस की जानकारी के लिए जुड़ी थी लेकिन जानकारी देना अनिवार्य नहीं था । सोफ्टवेयर की सहाय से राज्य के किसी भी जिले या शहर की जानकारी लोगों को सरलता से उपलब्ध होगी ।

Related posts

બનાસકાંઠાની થરાદ રેફરલ હોસ્પિટલ પાસે બાઈકચાલક યુવકનું અકસ્માતમાં મોત

editor

મતદાર યાદીની અંતિમ યાદી ૧૭મીએ પ્રસિદ્ધ થશે

aapnugujarat

ગુલબર્ગ હત્યાકાંડ કેસમાં ઝાકિયાની અરજી પર હવે ૨૬મી સપ્ટેમ્બરે ચુકાદો જાહેર કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1