Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मेजर गोगोई के सम्मान पर सियासी धमासान जारी रहा

कश्मीर घाटी में पत्थरबाजो से निपटने के लिए एक स्थानीय युवक को जीप पर बांधकर मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले सेना के मेजर नितिन गोगोई के सम्मान पर सियासी धमासान शुरु हो गया है । गोगोई के सम्मान पर कई राजनीतीक पर कई राजनीतिक दलों ने ऐतराज जताया है । सेना के सम्मान पर जेटी के वरिष्ठ नेता शरद यादव और ओल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, यादव ने कहा कि इस मामले की जांच पुरी होने से पहले सरकार को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था । इससे कश्मीर की स्थिति और बिगडेगी । यादव ने कहा, कश्मीर में स्थिति विकट है । कोई भी कदम जांच के नतीजो के आधार पर उठाना चाहिए । ओवैसी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नही हो पा रही । घाटी में सेना की तलाशी अभियान का नकारात्मक असर हो रहा है । पीडीपी और बीजेपी की सरकार राज्य में प्रशासनिक स्थिति सुधारने में विफल रही है । ओवैसी ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि सेना कश्मीर में आतंकवाद को कंट्रोल कर सकती है, खत्म नहीं कर सकती है । उन्होंने कहा, बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अपनी नाकामियो को छुपा रही है । उन्होंने सरकार से पुछा सेना के १५ बेस कैंप पर आतंकी हमले हुए है, इसका कौन जिम्मेदार है । दक्षिण कश्मीर में स्थितियां खराब है । लडकिया पत्थरबाजी कर रही है ।
राज्य में प्रशासनिक ढांचा चरमरा गया है । सीपीआई के वरिष्ठ नेता डी राजा ने हालांकि गोगोई के सम्मान पर तदो कुछ नही बोला, लेकिन कश्मीर में स्थिति हर रोज बिगड रही है । बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हो गए है । केंद्र को राज्य की जनता का विश्वास जीतने के लिए कदम उठाने चाहिए । कश्मीर की समस्या का समाधान राजनीतिक स्तर पर सुलझाने की जरुरत है ।

Related posts

ભારતમાં હાલ ૭૫૫૦ માનવ રહિત રેલવે ક્રોસિંગ રહેલા છે

aapnugujarat

ઝારખંડના કૃષિ પ્રધાન પર દલિત અત્યાચારનો કેસ નોંધાયો

aapnugujarat

370 को को लेकर हिरासत में झगड़ पड़े उमर-महबूबा, रखा गया अलग-अलग

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1