Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत में हमलों की तैयारी में अल कायदा : युएन

यूएन ने भारत और मध्य एशियाई देशों को चेतावनी देते हुए एक रिपोर्ट जारी की है । इसमें अल कायदा और आईएसआईएस को इलाके के लिए बड़ा खतरा बताया गया है । रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन अल कायदा भारत में अपने हमले तेज करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है । इम काम में इसका नया संगठन अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट लगा हुआ है । रिपोर्ट के मुताबिक, यह संगठन भारत के अंदर हमले करने की पूरी तैयारी में है लेकिन हाल में क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षा की वजह से उसकी हर बड़ी कोशिश फेल हो रही है । रिपोर्ट में इस्लामिक स्टेट इन इराक ऐंड लेवंत का भी जिक्र है । आईएसआईएस नाम से जाना जाने वाला यह संगठन मध्य एशियाई देशों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है । यह रिपोर्ट ऐनालिटिकल सपॉर्ट सैंक्शन मॉनिटरिंग टीम द्वारा यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल अल कायदा सैंक्शन कमिटी को सौंपी गई है । यह मॉनिटरिंग टीम इस्लामिक स्टेट, अल कायदा और बाकी संगठनों की जानकारी देनेवाली एक रिपोर्ट हर छह महीने में देती है । रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन इस इंतजाम में है कि कब सुरक्षा में कोई चूक हो और वह उसका हरसंभव फायदा उठा ले । रिपोर्ट के मुताबिक अल कायदा भले ही पहले से कमजोर हुआ हो लेकिन उसने अब भी साउथ एशिया में अपनी जड़े जमाई हुई है और वह भारत में हमले के लिए लोकल सपॉर्ट की तलाश में है । रिपोर्ट में अलकायदा का जिक्र कर बताया गया है कि उसके कुछ प्रमुख सदस्य जैसे अयमान अल जवाहिरी और ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अफगानिस्तान-पाक. के बोर्डर के आसपास छिपे हुए है ।

Related posts

ट्रंप की ईरान को धमकी

aapnugujarat

ભારતને ઘેરવા પાક.માં લશ્કરી મથક બનાવી રહ્યું છે ચીન : વ્હાઈટ હાઉસ

aapnugujarat

उ.कोरिया ने US को दी युद्ध की धमकी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1