Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

जुलाई में थोक महंगाई दर घटकर ५.०९ फीसदी

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट से सांसत में फंसी सरकार के लिए महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर मिली है । थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर ५.०९ फीसदी पर रही । सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसकी प्रमुख वजह खाद्य सामग्री, फलों और सब्जियों कीमत कम रहना है । थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून में ५.७७ फीसदी थी जबकि पिछले साल जुलाई में यह महज १.८८ फीसदी थी । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, खाद्य क्षेत्र में थोक मुद्रास्फीति जुलाई में शून्य से २.१६ फीसदी नीचे रही जबकि जून में इसमें १.८० फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी । इसी तरह सब्जियों में थोक महंगाई जुलाई में १४.०७ घटी जबकि जून में इसमें ८.१२ फीसदी की वृद्धि देखी गई थी । वहीं, फलों के थोक भाव जुलाई में ८.८१ फीसदी घटे हैं जबकि जून में यह ३.८७ फीसदी बढ़े थे । दाल श्रेणी में थोक महंगाई शून्य से १७.०३ नीचे रही । हालांकि जून में यह शून्य से २०.२३ फीसदी नीचे थी । सोमवार को जारी आंकड़ो के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर ४.१७ फीसदी रही जो जून में ४.९ फीसदी थी ।

Related posts

૨૦૨૦-૨૧માં દેશને ૮૧.૭૨ અરબ ડોલરનું એફડીઆઇ મળ્યું

editor

भारत में रूस के सहयोग से बन रहे हैं न्यूक्लियर प्लांट : PM मोदी

aapnugujarat

સેક્સનો ઇન્કાર કરતા મોડલ માનસીની ક્રુર હત્યા થઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1