Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

यूपी-बिहार में रेप होते हैं लेकिन पीएम एक शब्द नहीं बोलते : राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनतापार्टी (बीजेपी) और पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा । पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि यूपी-बिहार में रेप होते हैं लेकिन पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोलते । राहुल ने यह भी कहा, जब मैंने मोदी जी को कहा कि वह अपनी आंख मेरी आंख से नहीं मिला पाए । आपने टीवी में देखा, वह इधर-उधर देख रहे थे । क्यों ? क्योंकि चौकीदार भागीदार बन गया है । पीएम मोदी पर शब्दों के बाण चलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जब यूपी और बिहार में बच्चियों का रेप होता है तो पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निलकता है । यह ऐसा सवाल है जो सिर्फ आपके ही नहीं बल्कि देशभर की महिलाओं के मन में उठता है कि बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं का बलात्कार क्यों हो रहा है ? महिलाओं के साथ जो पिछले चार साल में ऐसा क्या हो गया, जो ३००० सालों में नहीं हुआ । राहुल ने आगे कहा, मैने रक्षा मंत्री से संसद में कहा कि आपने हिंदुस्तान को झूठ क्यों बोला ? जवाब नहीं मिला । जब मैंने मोदी जी को कहा कि वह अपनी आंख मेरी आंख से नहीं मिला पाए । आपने टीवी में देखा, वह इधर-उधर देख रहे थे । क्यों ? क्योंकि चौकीदार भागीदार बन गया है । राहुल ने कहा, पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स में आया और उन्हें सजा हो गई । छत्तीसगढ़ में आपके मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आता है कोई जांच भी नहीं शुरू होती है । यही बीजेपी और एनडीए की चौकीदारी है । बता दें कि राहुल रायपुर में पार्टी की राज्य इकाई के नवनिर्मित भवन का उद्धाटन करने पहुंचे थे । राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है । वह यहां पर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे । गौरतलब है कि कांग्रेस इस बार छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए हर प्रयास कर रही है ।

Related posts

भारत-जाम्बिया ने रक्षा, खनन सहित छह क्षेत्रों में एमओयू किया

aapnugujarat

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को दूसरी पारी के लिए दी बधाई, दिखाई खास तैयारी

aapnugujarat

रेलवे 10 महीनो में विमानों की तर्ज पर 500 ट्रेनों में ब्लैक बॉक्स लगाएगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1