Aapnu Gujarat
મનોરંજન

पॉलिटिक्स में जाने से पहले वैराग्य हासिल करना चाहिए : कंगना

बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि पॉलिटिक्स के जरिए देश की सेवा करने से पहले हर किसी को वैराग्य हासिल करना चाहिए । कंगना की मानें तो वह कभी भी पॉलिटिक्स को अपना केरियर नहीं बनाएंगी । पॉलिटिक्स में जाना है तो उद्देश्य सिर्फ देश की सेवा करने का होगा । मुझे लगता है कि पॉलिटिक्स को कभी अपना केरियर नहीं बनाना चाहिए । मेरे जैसे इंसान को अगर पॉलिटिक्स में जाना है तो पहले हमे वैराग्य हासिल करना चाहिए । जब भी आपको जनता की सेवा करनी है तो वैरागी होना जरूरी हो जाता है । कंगना आगे कहती है, यदि आपका परिवार है, बच्चे हैं तो पहले उनका ख्याल रखना होगा बाद में देश की सेवा करें । मैं अपने इस (बॉलिवुड) करियर में इतनी सफल हूं और अभी यह मेरा करियर हैं । मुझे कही और अपना करियर नहीं बनाना है, लेकिन यह भी सच है कि मुझे अपने देश की सेवा करनी है तो एक ही ऑप्शन है कि अपना पूरा ध्यान एक ही काम पर लगाना है । अगर दूसरी चीजों में दिमाग लगाऊंगी तो फिर देश की सेवा नहीं हो पाएगी । जो लोग पॉलिटिक्स में जाना चाहते हैं उन्हें जाना चाहिए, लेकिन उन्हें किसी तरह से वैराग्य हासिल करना चाहिए ।
कंगना ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं और भगवान की कृपा रही तो सब कुछ छोड़-छाड़ के वैराग लेने का साहस आ जाएगा । वैसे अभी तो मुझे बहुत काम करना है । मैं हर क्षेत्र में बहुत काम करना चाहती हूं । अभी सब छोड़ कर वैराग लेने का समय नहीं आया है । सब चीज का समय आता है और योगिनी बनने का भी समय आएगा ।

Related posts

विक्रम वेधा फिल्म के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे सैफ अली खान और ऋतिक रोशन

editor

डांस कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि संग रचाई सगाई

editor

સગર્ભા હોવાના અહેવાલોને બિપાશા દ્વારા ફરીથી રદિયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1