Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बंद हो जाएगा दिल्ली-NCR की नाइटलाइफ का अड्डा!

एमजी रोड में मॉल माइल नाम से दिल्ली-एनसीआर का पहला बड़ा नाइटलाइफ हॉटस्पॉट शुरू होने वाला था, लेकिन पब-बार में ‘गैरकानूनी ऐक्टिविटीज’ की खबरों के कारण यह हॉटस्पॉट खतरे में पड़ गया है । एमजी रोड स्थित २५ में से १२ बार के संचालकों को एक्साइज डिपार्टमेंट ने स्टॉक क्लियर करने का नोटिस दिया है । पुलिस ने सभी की एनओसी वापस ले ली है और ३ दिन में बार बंद किए जा सकते हैं ।
स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बाद जुलाई महीने के शुरूआती दिनों में पुलिस ने मॉल माइल के कई क्लबों पर छापेमारी की थी और ७ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें सहारा और एमजीएफ के दो नाइटक्लबों के मालिक भी शामिल थे । आरोप है कि फैंटम और इग्नाइट क्लबों पर छापों में ये सभी देह व्यापार में संलिप्त पाए गए थे । इसके बाद १९ जुलाई को एमडी रीजेंट आर्केड के नाइटक्लब आयन पर छापे मारे गए, जहां से ४ गिरफ्तारियां हुई । इनमें क्लब की दो डांसर भी थीं । ये गिरफ्तारियां भी देह व्यापार के आरोप में हुई । पब व बार बंद करने को लेकर पिछले सप्ताह कुछ रेजिडेंट्‌स सीएम से मिले थे । इस दौरान उन्होंने कार्रवाई के आश्वासन के साथ संकेत दिए थे कि एमजी रोड पर स्थित पब-बार बंद हो सकते हैं । रविवार को एक बार फिर लोगों ने यहां पब-बार बंद करने के लिए प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की । इधर इस सख्ती के विरोध में रविवार को पब-बार संचालकों ने भी प्रदर्शन किया । पुलिस कमिशनर केके. राव ने बताया कि पुलिस ने सहारा मॉल, जेएमडी और एमजीएफ के कुल १२ बार की एनओसी वापस ली गई हैं । इनमें से ३ पर केस दर्ज हो चुके हैं । २ की एनओसी पहले ही वापस ले ली गई थी । १० बार की एनओसी २ दिन पहले वापस ली गई है । एक्साइज विभाग को इन सभी का लाइसेंस कैंसल करने के लिए भी लिखा गया है । एक्साइज विभाग के एक इंस्पेक्टर ने बताया कि डीसी की ओर से विभाग के पास आदेश आने के बाद एमजी रोड स्थित २५ में से १० बार संचालकों को स्टॉक क्लियर करने को कहा गया है ।

Related posts

१७ हजार पेेडों की कटाई का मामला : केन्द्र सरकार के फैसले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई रोक

aapnugujarat

पत्थरबाजों की जगह अरुंधती को जीप से बांधोः परेश रावल

aapnugujarat

Padma Shri awarded social worker Damodar Ganesh Bapat passes away

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1