Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पत्थरबाजों की जगह अरुंधती को जीप से बांधोः परेश रावल

अपनी कॉमेडी और जानदार एक्टिंग के लिए जाने जानेवाले बोलीवुड ऐक्टर परेश रावल फिलहाल अपने एक ट्‌वीट को लेकर काफी चर्चा में हैं । दरअसल उन्होने फेमस लेखिका अरुंधती राय को लेकर एक विवादित ट्‌वीट कर डाला । परेश रावल ने पीछले दिनों एक ट्‌वीट किया जो कश्मीर में आर्मी जीप से एक युवक को बांधकर घुमाने वाले मामले से जुड़ा हैं । उन्होंने अपने इस ट्‌वीट में लिखा है कि पत्थरबाज को जीप से बांधने से बेहतर है कि अरुंधती राय को बांधों ।परेश के इस ट्‌वीट से ज्यादातर यूजर हैरान हैं और इसे हिसात्मक बता रहे हैं । बता दें कि सेना के एक अधिकारी ने अप्रैल में एक कश्मीरी युवक फारुक अहमद डार को जीप के आगे बांध उसका इस्तेमाल मानव ढाल के रुप में किया था ।

Related posts

चीन को उजवाब देने के लिए भारत ने शुरू की आपात हवाई पट्टी का निर्माण

editor

बेरोजगारी को कंट्रोल नहीं कर सकते तो सीट छोड़िए : राहुल गांधी

aapnugujarat

વડાપ્રધાનના ઈશારે સીબીઆઈના અધિકારીઓને હટાવ્યા : શૌરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1