Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पत्थरबाजों की जगह अरुंधती को जीप से बांधोः परेश रावल

अपनी कॉमेडी और जानदार एक्टिंग के लिए जाने जानेवाले बोलीवुड ऐक्टर परेश रावल फिलहाल अपने एक ट्‌वीट को लेकर काफी चर्चा में हैं । दरअसल उन्होने फेमस लेखिका अरुंधती राय को लेकर एक विवादित ट्‌वीट कर डाला । परेश रावल ने पीछले दिनों एक ट्‌वीट किया जो कश्मीर में आर्मी जीप से एक युवक को बांधकर घुमाने वाले मामले से जुड़ा हैं । उन्होंने अपने इस ट्‌वीट में लिखा है कि पत्थरबाज को जीप से बांधने से बेहतर है कि अरुंधती राय को बांधों ।परेश के इस ट्‌वीट से ज्यादातर यूजर हैरान हैं और इसे हिसात्मक बता रहे हैं । बता दें कि सेना के एक अधिकारी ने अप्रैल में एक कश्मीरी युवक फारुक अहमद डार को जीप के आगे बांध उसका इस्तेमाल मानव ढाल के रुप में किया था ।

Related posts

३ साल में किसानों की हालत बद से बदतर हुई : कमलनाथ

aapnugujarat

PDP के 3 नेताओं ने दिया इस्तीफा, कहा- महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी से देशभक्ति की भावनाएं हुई आहत

editor

‘मिशन कश्मीर’ पर अमित शाह, किसी गृहमंत्री के दौरे पर 30 साल में पहली बार नहीं बंद हुई घाटी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1