अपनी कॉमेडी और जानदार एक्टिंग के लिए जाने जानेवाले बोलीवुड ऐक्टर परेश रावल फिलहाल अपने एक ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में हैं । दरअसल उन्होने फेमस लेखिका अरुंधती राय को लेकर एक विवादित ट्वीट कर डाला । परेश रावल ने पीछले दिनों एक ट्वीट किया जो कश्मीर में आर्मी जीप से एक युवक को बांधकर घुमाने वाले मामले से जुड़ा हैं । उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि पत्थरबाज को जीप से बांधने से बेहतर है कि अरुंधती राय को बांधों ।परेश के इस ट्वीट से ज्यादातर यूजर हैरान हैं और इसे हिसात्मक बता रहे हैं । बता दें कि सेना के एक अधिकारी ने अप्रैल में एक कश्मीरी युवक फारुक अहमद डार को जीप के आगे बांध उसका इस्तेमाल मानव ढाल के रुप में किया था ।
પાછલી પોસ્ટ