Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कृष्णनगर क्षेत्र में रहते वकील के आवास पर ५.०६ लाख की चोरी

गर्मी वेकेशन के कारण शहर के बाहर घुमने जाने या तो छुट्टियों में व्यस्तता फायदा उठाकर तस्कर बंद आवासों के ताले तोडकर चोरी करने के लिए सक्रिय हो गए हैं । कुछ न कुछ दिनों में घरफोड चोरी के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है । ऐसे ही एक मामले में कृष्णनगर इलाके में वकील परिवार किसी वजह से राजस्थान गया था और तस्करों ने उनके घर में कैश, सोने के जेवर मिलाकर कुल ५.०६ लाख का मालसामान चोरी कर फरार हो गए थे । तस्करों ने आवास में चोरी के अपराध को अंजाम देते समय घर में पडा नास्ता भी खाया था । उसके बाद घर में तोडफोड कर नुकसान भी पहुंचाया था । इस घटना पर एडवोकेट नरेन्द्रसिंह नाथुसिंह चौहाण ने कृष्णनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार कृष्णनगर के राजीव पार्क सोसाइटी में रहते और वकीलात का व्यवसाय करते एडवोकेट नरेन्द्रसिंह नाथुसिंह चौहाण गत रविवार को परिवार के साथ राजस्थान गए थे । उस समय उनके बंद आवास में तस्करों ने घर का सामान तोडफोड की और किचन में रखा गया नास्ता भी खाया था । उसके बाद तिजोरी में से ३०००० कैश और सोने-चांदी के जेवर मिलाकर कुल ५.०६ लाख का माल सामान लेकर फरार हो गए थे । नरेन्द्रसिंह ने घर पहुंचने पर देखा की घर का ताला तुटा हुआ था । जिससे अंदाजा लगाया गया था कि तस्करों ने घर में घुसकर चोरी की है और उन्होेंने तुरंत ही पुलिस कन्ट्रोल रूम में इस घटना की जानकारी देने पर कृष्णनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है ।

Related posts

શાહપુરમાં પથ્થરમારા મામલે ૨૦૦ના ટોળા વિરૂદ્ધ ફરિયાદ

aapnugujarat

बस स्टेन्ड से अतिक्रमण हटाने की योजना असफल

aapnugujarat

હીરા કારખાનામાં પાંચમીથી દિવાળી રજાની જાહેરાત થઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1