Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बस स्टेन्ड से अतिक्रमण हटाने की योजना असफल

एक समय पर जंगी मुनाफा कमाने वाली अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रान्सपोर्ट सर्विज आज २७०० करोड़ जंगी जुर्माने में फसी हुई हैं । इस सेवा को फिर से पटरी पर लाने के लिए कुछ समय पहले एएमटीएस द्वारा बस स्टेन्ड की आसपास के वाहन समेत अन्य अतिक्रमण हटाने के लिए जोरशोर से अभियान शुरु किया गया था जो फिलहाल असफल रहा हैं । इसके साथ ही यात्रियों को बस भी नहीं मिलती हैं । क्योंकि ड्राइवर बस स्टेन्ड पर बस खड़ी रखने की जगह भगा देते हैं । इसके साथ ही इस साल महिलाओं के लिए शुरु की गई महिलाओं की बस भी नुकसान में चल रही हैं । मिली जानकारी के अनुसार एएमटीएस के वर्तमान चेयरमेन चंद्रप्रकाश दवे को चेयरमैन के तौर पर चार्ज संभाला तब कई घोषणाएं की थी । एक घोषणा यह भी थी कि बस स्टेन्ड के आसपास के अतिक्रमण हटा दिए जाएगे । इसके लिए वाहनचालक और अन्यों से जुर्माना वसूला जाएगा ।चेयरमेन की घोषणा के बाद एएमटीएस की ७ टीम बनाई गई थी । यह टीम द्वारा सिर्फ शहर के पश्चिमजॉन में गुजरात युनिवर्सिटी से लेकर विजय क्रोस रोड तक के रास्ते पर बस स्टेन्ड के आसपास के अतिक्रमण हटाने का नाटक भी किया गया था । इसके साथ ही बस स्टेन्ड के आगे के हिस्से में किसी भी तरह के वाहन पार्क करना गैरकानूनी होने का बोर्ड लगाकर संतुष्टी प्राप्त की थी । लेकिन चेयरमैन पर दबाव आने पर यह कार्य रोक दिया गया । बस स्टेन्ड पर लंबे समय तक इंतजार करने पर भी बस नहीं मिलती हैं ।

Related posts

वोटरफ्रन्ट रियल्टी में अदाणी ग्रुप को लाभ कराने पर पीआईएल

aapnugujarat

ભાજપ ‘કોંગ્રેસ મુક્ત બુથ’ અભિયાન ચલાવશે : વાઘાણી

aapnugujarat

आज शाम पीएम मोदी खेल महाकुंभ २०१७ का आरंभ करेंगे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1