Aapnu Gujarat
મનોરંજન

मुझे लोगों और उनकी भावना से डर लगता है : ईशान खट्टर

धड़क के प्रमोशन में जी-जान से जुटे ईशान खट्टर ने अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लोगों से बहुत डर लगता है । वह अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि लोगों के साथ-साथ उन्हें लोगों की भावनाओं से बहुत डर लगता है । ईशान ने अपने इस जवाब पर ज्यादा लंबी बात नहीं की, लेकिन यह जरूर बताया कि जिन लोगों और उनकी भावनाओं से वह डरते हैं, वे सभी उनके करीबी लोग होते हैं, जो उन्हें कभी-कभी ऐसी बातें कह देते हैं, जिससे गहरी चोट पहुंचती है । फिल्मों के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए ईशान कहते हैं, मुझे सिनेमा का बहुत शौक है । जिंदगी में सिनेमा से जुड़ी तालीम खूब मिली है । वर्ल्ड सिनेमा देखने का बहुत शौक है । मुझे लगता है हिस्ट्री दिखाने का सबसे अच्छा जरिया सिनेमा है । मुझे हर तरह की फिल्में पसंद है । मेरी कोशिष यही रहेगी कि मैं अच्छी कहानी का हिस्सा बनूं । मजीदी की फिल्म के बारे में ईशान बताते हैं कि, माजिद की फइल्म का हिस्सा होना किस्मत में लिखा था । माजिद मजीदी की फिल्म करने के पीछे कोई रणनीति नहीं थी । इतने बड़े डायरेक्टर के साथ मेरी पहली फिल्म, यह मेरी किस्मत में लिखा था तो हो गया ।
फिल्म धड़क से मिल रही स्टारडम और सुर्खियों पर ईशान ने कहा, जाहिर सी बात है इस फिल्म को बनाया इस ढंग से गया है । करण जौहर देश के सबसे बड़े निर्माता है, उनके पास सालों का तजुर्बा है । शशांक खेतान की पहली २ फिल्में कामयाब रही है । सैराट जैसी सुपरहिट फिल्म की कहानी पर धड़क आधारित है । बड़े-बड़े नाम जुड़े हैं, इसलिए फिल्म खूब सुर्खियों में है और मुझे भी लोग पहचान रहे हैं । जब हमने फिल्म बनाई तो ऐसा कुछ नहीं सोचा था ।

Related posts

બાળકને આવકારવા આલિયા કરતાં વધારે ઉત્સાહિત રણબીર

aapnugujarat

લતા મંગશકર ના નિધનના સમાચાર થાય વાઇરલ, પરિવારે કહ્યું : લતાજી સ્વસ્થ છે

aapnugujarat

નક્સલવાદીઓની ધમકી બાદ અક્ષય કુમારને મજબૂત સુરક્ષા પૂરી પાડવાની મહારાષ્ટ્રના પોલીસ વડાની ખાતરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1