Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कुमार विश्वास के पत्र के बाद अरुण जेटली ने मानहानि केस लिया वापस

केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास पर किया मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है । इसके साथ ही कई महीनों से चल रहे इस मामले का अंत भी हो गया है । कुछ दिन पहले ही विश्वास ने अरुण जेटली को एक पत्र लिखकर पूरे मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए खेद जताया था । इसी पत्र के आधार पर अरुण जेटली ने यह मुकदमा वापस ले लिया है । कुमार विश्वास ने अरुण जेटली को पत्र लिखकर अपने बयानों के लिए माफी मांगी और मानहानि केस वापस लेने की अपील की । वित्तमंत्री के वकील ने कहा कि हमने विश्वास के पत्र को स्वीकार कर लिया है । विश्वास ने पत्र में लिखा कि अपनी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही उन्होंने, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं ने उनकी बात दोहराई थी । पत्र में विश्वास ने आरोप लगाया कि अब अरविंद केजरीवाल उनसे संपर्क में नहीं हैं और झूठ बोल कर खुद गायब हो गए हैं । विश्वास ने पत्र में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बेहद तल्ख बातें लिखीं । जेटली को लिखे पत्र में विश्वास ने केजरीवाल के लिए कहा, अरविंद आदतन झूठे है और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने सिर्फ अरविंद की बात दोहराई थी । बता दें कि मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल समेत अन्य सभी अभियुक्तों द्वारा माफी मांग लिए जाने के बाद विश्वास इस मामले में अकेले रह गए थे । इस पत्र में विश्वास ने स्पष्ट किया है कि किस तरह अरविंद केजरीवाल ने उन्हें, पार्टी कार्यकर्ताओं और देश को धोखे में रख कर कुछ तथाकथित सबूतों का हवाला देते हुए जेटली पर आरोप लगाए थे । विश्वास की चिट्ठी के आधार पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि मुकदमा वापस ले लिया है ।

Related posts

आजम खान की यूनिवर्सिटी पर लगा ३.२७ करोड़ जुर्माना

aapnugujarat

તમિલનાડુમાં ગાજા ચક્રવાતને લીધે નારિયેળીના ૧ કરોડ વૃક્ષ પડી ગયા

aapnugujarat

Padma Shri awarded social worker Damodar Ganesh Bapat passes away

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1