Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाकिस्तान शांति चाहता है तो आतंकी भेजना बंद करे : रावत

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान की अवधि बढाई जा सकती है, लेकिन आतंकवादियों की किसी भी हरकत पर फिर से विचार करना होगा । रावत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अगर शांति बनाए रखना चाहता है तो उसे राज्य में आतंकियों को भेजना बंद करना चाहिए । श्रीनगर से ९५ किलोमीटर दूर पहलगाम में एक कार्यक्रम में जनरल रावत ने संवाददाताओं से कहा, अगर पाकिस्तान वाकई शांति चाहता है तो हम चाहते हैं कि वह सबसे पहले अपनी तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ करना बंद करे । संघर्ष विराम का उल्लंघन ज्यादातर घुसपैठ को मदद करने के लिए ही किया जाता है । सेना प्रमुख ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान ने लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है ।
उन्होंने कहा, जब ऐसी हरकत होती है तो हमे भी जवाब देना पड़ता है । हम चुप नहीं बैठ सकते । अगर संघर्षविराम होगा तो हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी । जनरल रावत ने कहा कि शांति के लिए जरूरी है कि सीमा पार से आतंकवाद का खात्मा हो । सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान रोकने की पहल का मकसद है कि लोगों को शांति का फायदा मिले । उन्होंने कहा, अगर शांति का यह माहौल कायम रहा तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम एनआईसीओ (अभियान की शुरूआत नहीं) को जारी रखने के बारे में विचार करेंगे । लेकिन आतंकवादियों ने कोई हरकत की तो हमें इस संघर्षविराम या अभियान रोकने या एनआईसीओ पर फिर से सोचना होगा ।

Related posts

‘દીકરો સીઆરપીએફ જવાન અને સુકમામાં તહેનાત છે, આ સાંભળતા જ છોકરીવાળા લગ્ન માટે કરે દે છે ઇન્કાર’

aapnugujarat

પુલવામામાં ચાર ત્રાસવાદીઓ ફુંકાયા

aapnugujarat

फ्री मेट्रो राइड : सुप्रीम ने दिल्ली सरकार से कहा आप मुफ्त क्यों दे रहे हैं, इससे मेट्रो को घाटा हो सकता है

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1