Aapnu Gujarat
મનોરંજન

अमिताभ ने छोड़ दी ‘सैराट’ के डायरेक्टर मंजुले की फिल्म

हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि सुपरहिट मराठि फिल्म ‘सैराट’ बनाने वाले नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर नागराज मंजुले बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे थे । वह झुंड नाम की फिल्म का डायरेक्शन करे जा रहे हैं । यह फिल्म एक ऐसे रिटायर्ड स्पोट्‌र्स टीचर के ऊपर आधारित है जो झुग्गियों में बच्चों को फुटबॉल सिखाता है । अभी तक कहा जा रहा था कि फुटबॉल टीचर की यह भूमिका बच्चन निभाने जा रहे हैं । लेकिन अब खबर आ रही है कि बिग बी ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है । एक सूत्र के मुताबिक, बच्चन साहब पिछले साल इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन बिना कारण बताए इस फिल्म की शूटिंग लेट होती गई । बिग बी को कोई अन्य फिल्ममेकर्स को डेट्‌स देनी थीं और वह और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे । इसलिए उन्होंने डिसाइड किया कि वह इस फिल्म को छोड देंगे । सूत्र ने बताया इस फिल्म में कुछ कॉपीराइट के इशू भी सामने आ रहे है । इसके बाद अमिताभ ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट फिल्ममेकर्स को लौटा दिया है । बता दें कि नागराज मंजुले खुद को अमिताभ बच्चन का फैन मानते हैं । मंजुले यह बता चुके है कि बचपन में वह अमिताभ की कॉपी करते थे और स्कूल जाते समय फिल्म दीवार की तरह अपनी शर्ट में गांठ बांध लिया करते थे । मंजुले यह भी बता चुके हैं कि उनकी फिल्म झुंड में धिखाया गया है कि किस तरह स्पोट्‌र्स बच्चों के बीच बढ़ते ड्रग अब्यूज और क्राइम जैसे मुद्दों पर उनकी मदद कर सकता है । उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक रियाल लाइफ कैरक्टर पर आधारित है और उन्होंने सैराट खत्म होने के तंरुत बाद इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी ।

Related posts

ખુબસુરત ડાયના પેન્ટી હવે જહોન અબ્રાહમ સાથે હશે

aapnugujarat

Amazon Alexa पर सुनाई देगी बिग बी की आवाज

editor

અદિતિ ‘પદ્માવતિ’ ફિલ્મને લઇને આશાવાદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1