Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दिन प्रतिदिन शहर में पानी की तंगी : आईसोलेटेड बोर बनाने की मिली मंजूरी

गर्मी के साथ-साथ रास्का की शेढी नहर में से हररोज मिलता २०० एमएलडी पानी बंद होने से स्वाभाविक रूप से शहरभर में से पानी की तंगी शिकायत सामने आयी है । सुबह -शाम पानी हररोज के अनुसार पानी की आपूर्ति में प्रशासन ने २० फीसदी अघोषित पानी कटौती करने से पैदा हुई तंगी प्रशासन और शासक घेरे में आ चुके है । दूसरी तरफ कमिशनर मुकेशकुमार ने पानी का नेटवर्क नहीं वाले क्षेत्र के लोगों को भी पानी उपलब्ध कराने के लिए और १९ आईसोलेटेड बोर को मंजूरी दी है । मेगासिटी अहमदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बड़ी -बड़ी बातें करनेवाला म्युनिसिपल प्रशासन आज भी शहर के २० फीसदी क्षेत्र को सरफेस वॉटर उपलब्ध नहीं करा सकता है । इस क्षेत्र के नागरिकों को नर्मदा का या शेढी नहर आधारित साफ पानी पीने के लिए नहीं मिलता है, लेकिन बोर का क्षारीय पानी पीने के लिए मजबूर होना पडता है । अभी पानी के नेटवर्क बिना के इस क्षेत्र में प्रशासन के कुल २९० आईसोलेटेड बोर चल रहा है । हालांकि कमिशनर मुकेशकुमार ने हाल में नये १९ आईसोलेटेड बोर के निर्माण की मंजूरी दी है । यह नये बोर आगामी २० मई के आसपास बनेगा । जबकि पानी की टंकी के साथ जुड़नेवाले नये ३० बोर में से १७ बोर बन गये है, लेकिन यह बोर को अभी टंकी के साथ कनेक्ट नहीं करने की वजह से स्थानीय लोगों को इस पानी का लाभ नहीं दिया जा सकता है ।

Related posts

હવે બનાસકાંઠાનું વિભાજન કરવા માટે ઉગ્ર માંગણી ઉઠી

aapnugujarat

गुजरात पुलिस की ईमानदारी, हीरो से भरा बैग वी के राठौड़ इस्पेक्टर ने किया वापस

aapnugujarat

वडोदरा में बेटा ने मां को उतारा मौत के घाट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1