Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अमराईवाडी क्षेत्र में बिजली करंट से बच्चे की मौत होने से सनसनी फैली

शहर के अमराईवाडी क्षेत्र में स्थित न्यू कोटन सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स आगे मंडप बनाकर चलते ज्यूश सेन्टर में गैरकानूनी लिए गए बिजली कनेक्शन ने छह वर्ष का मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया था । इस सनसनी मचानेवाले प्रकरण में अमराईवाडी पुलिस ने बिजली कनेक्शन देनेवाला पान पार्लर के मालिक और ज्यूश सेन्टर के चलाते शख्स के विरूद्ध में लापरवाही बरतने पर शिकायत दर्ज करायी गई है । अमराईवाडी क्षेत्र में स्थित न्यू कोटन सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स आगे मंडप बनाकर गन्ने का रस और ज्यूश का सेन्टर चलता था । इस मंडप के पास में नटवरभाई डाह्याभाई दंताणी की पत्नी ताराबहन हाथलारी में पुराने कपडे बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं । ८ अप्रैल को ताराबहन का पुत्र जयेश (उम्र.६) और पुत्री रोशनी (उम्र.७) खेल रहे थे । इस दौरान में मंडप के साथ जुड़ी हुई एक पाइप को स्पर्श करने पर जयेश को बिजली करंट लगा था । यह देखकर ताराबहन जयेश को बचाने के लिए गई तब उनको भी करंट लगा था । दोनों झटके साथ दूर गिर गये थे, जहां उनको उपचार के लिए अस्पताल में ले गये थे, जहां जयेश की उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इस घटना में अमराईवाडी पुलिस ने ज्यूश सेन्टर वाले बच्चनभाई लालभाई और गैरकानूनी बिजलीकनेक्शन देनेवाला आकाश पान पार्लर के मालिक विकास उर्फ विकी अग्रवाल विरूद्ध में अपराध किया गया है । बच्चनभाई ने आकाश पान पार्लर में से बिजली कनेक्शन लिया था और इसमें करंट लगने पर जयेश को प्राण गंवाना पड़ा था ।

Related posts

કાંકરેજના કંબોઇ ખાતે પોલીસ અને આરોગ્ય કર્મચારીઓનું સન્માન કરાયુ…..

editor

वडनगर टुरिस्ट सर्किट के लिए १०० करोड़ मिले है

aapnugujarat

‘આર્ષ’ અક્ષરધામ, પ્રવચનમાળા અંતર્ગત ‘નેચરોપથી – સ્વસ્થ રહો, મસ્ત રહો’ વિષય ઉપર ૮૭મું પ્રવચન યોજાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1