Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सोलाब्रिज रिक्शा स्टेन्ड बन जाने पर जाली लगायी गई

शहर में ट्राफिक की समस्या का निराकरण लाने के लिए ट्राफिक पुलिस द्वारा प्रयास शुरू किया गया है । ट्‌वीटर के द्वारा पुलिस कामकाज कर रही है इसके अलावा रिक्शाचालकों का आतंक खत्म करने के लिए भी प्रयास शुरू किया गया है । सोलाब्रिज पर रिक्शाचालकों ने रिक्शा स्टेन्ड बना दिया था । ब्रिज के नीचे से लोग ऊपर आकर रिक्शा में बैठने के लिए आते होने की वजह से रिक्शाचालक वहां खड़े रहते थे, जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना रहती थी, लेकिन अब ब्रिज के आसपास २० मीटर तक जाली लगायी गई है । जाली लगाने की वजह से ब्रिज के नीचे से लोग ऊपर नहीं आ सके और रिक्शाचालक खड़े नहीं हो सकते है । सोलाब्रिज पर हररोज के हजारों वाहन गुजरते है । ब्रिज संकुचित होने से वाहन खड़ी हो तो सिर्फ ओवरटेक कर सके इतनी जगह रहती है । साइंस सिटी की तरफ जाने का रोड पास से ब्रिज के नीचे से लोग सरखेज की तरफ जाने के लिए ऊपर आकर खड़े रहते है । कोई भी वाहन को ब्रिज पर खड़े रखने की प्रतिबंध होने के बावजूद भी रिक्शाचालक पैसेन्जर लेने के लिए वहां अड्डा जमा देते है जिसके कारण ट्राफिक और दुर्घटना की संभावना रहती है । यह समस्या का निराकरण लाने के लिए अब ब्रिज के नीचे से ऊपर आने के रास्ते के आसपास २० मीटर तक १५ से २० फीट की जाली लगायी गई है । जिसके कारण लोग ब्रिज के ऊपर नहीं आ सके और रिक्शाचालक पैसेन्जर लेने के लिए खड़े नहीं रहे सके । सोलाब्रिज पर रिक्शा खड़ी रखने पर रिक्शाचालकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनूठा उपाय किया है ।

Related posts

પેપર લીક કેસમાં વધુ ધરપકડની સંભાવના

aapnugujarat

રાજ્યમાં ૧૫ વર્ષ જૂનાં ૨૩ લાખ વાહન માટે ફિટનેસ સર્ટિફિકેટ લેવાં જ પડશે

aapnugujarat

ગરીબી, બેકારી, ભ્રષ્ટાચાર દૂર કરવા ભાજપ પ્રતિબદ્ધ : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1