Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

जेईई की आन्सर की २४ से २७ अप्रैल तक घोषणा होगी

जेईई मेइन ऑफ लाइन परीक्षा ली जा चुकी है । जिसकी आन्सर की २४ अप्रैल को घोषणा की जायेगी । रविवार को १५ अप्रैल राज्यभर के कुल १० सेन्टर पर से जेईई की ऑनलाइन परीक्षा ली जायेगी । इसके बाद आन्सर की घोषणा की जायेगी । आन्सर की घोषणा होने के बाद विद्यार्थी को किसी उत्तर के खिलाफ प्रश्न होगा तो वह १००० रुपये जमा कराकर पेशकश कर सकेगा । इस वर्ष २.२४ लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवान्स परीक्षा देने का मौका मिलेगा । हालांकि गत वर्षों की तुलना में मेरिट कम होगा इस वर्ष पेपर में १० प्रश्न ऐसे थे कि जो जेईई मेइन के कोर्स में थे लेकिन जेईई एडवान्स के कोर्स में नहीं है । जिस विद्यार्थी ने सिर्फ एडवान्स के कोर्स की मेइन की तैयारी की है उनको नुकसान हो सकता है । इस वर्ष १६ प्रश्न ऐसे थे जो पिछले तीन या चार वर्ष से परीक्षा में पूछे जा रहे है । इस वर्ष १५ हजार तक रेन्क पानेवाले विद्यार्थी को आसानी से नैशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन में एडमिशन मिलने की संभावना है । जेईई मेइन का कट ऑफ स्कोर इस वर्ष ७५ से ८० मार्क के बीच रहने की संभावना है ।इस वर्ष परीक्षा में गणित में कई प्रश्न लंबे थे । जिसमें ३६ में से २६ टोपिक में से प्रश्न पूछे गये थे । फीजिक्स में ८ टोपिक में से ६८ मार्क के प्रश्न थे ।
कुल १२० मार्क के पेपर में ६८ मार्क के प्रश्न ८ टोपिक में से पूछे गये थे । जबकि केमेस्ट्री में ६ टोपिक में से ५२ मार्क के प्रश्न पूछे गये थे । गत वर्ष जनरल केटेगरी में कट ऑफ ८१ ओबीसी में ४९ एससी में ३२ और एसटी में २७ मार्क रहे थे । जबकि २०१६ में क्रमशः १००, ७०, ५२, ४८ रहे थे । सबसे ज्यादा कट ऑफ मार्क २०१३ में रहे थे । इस वर्ष कट ऑफ मार्क ७५ से ८० के बीच रहने की संभावना है ।

Related posts

મહેસાણા જીલ્લાની ઝહીર ઉચ્ચતર માધ્યમિક શાળા કેસીમ્પાનું ગૌરવ

editor

नीट परीक्षा : गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय : गुजरात हाईकोर्ट में तत्काल याचिका

aapnugujarat

ICSE શાળામાં ધો. ૯ અને ૧૧ પરીક્ષા બોર્ડ લેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1