Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विश्वास नगर में चोरी के लिए कटर लेकर न्ञ्जरू के अंदर घुसा चोर

विश्वास नगर में बीती रात पंजाब नैशनल बैंक की एटीएम मशीन काटने की कोशिश कर रहे एक शातिर चोर को पुलिस ने दबोच लिया । वह दो सिलेंडर वाला कटर व अन्य औजार लेकर एटीएम में घुसा था और उसने अंदर से शटर बंद कर लिया । सीसीटीवी को धोखा देने के लिए काले रंग का मास्क पहना था । वारदात के बाद पुलिस को फिंगर प्रिंट न मिल सकें, इस वास्ते दस्ताने पहन रखे थे । अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी ब्लैक स्प्रे कर दिया । यह अलग बात है कि उसकी करतूत बैंक के ओखळा स्थित मेन ऑफिस की निगाह में आ गई । डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि बैंक के मेन ऑफिस से रात ११.५५ पर पीसीआर को इत्तला मिली कि एटीएम में किसी चोर के घुसे होने की आशंका है । कैमरे धुंधले हो गए है । यह सुचना मिलते ही फर्श बाजार एसएचओ सुनील शर्मा, एसआई धीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल योगेश, कॉन्स्टेबल राकेश की टीम फौरन मौके पर रवाना हुई । पुलिस टीम विश्वास नगर की गली नंबर-३ स्थित एटीएम पर पहुंची तो शटर बंद मिला । शटर खुलवाया गया तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था । अंदर दो मशीन थीं, जिनमें एक मशीन का आधा हिस्सा लगभग डैमेज हो चुका था । २ गैस सिलेंडर के साथ कटर टूल्स फैले हुए थे । अंदर मौजूद युवक को अरेस्ट कर लिया । उसने काले रंग का मास्क और दस्ताने पहने हुए थे । कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया हुआ था । उसकी पहचान दुर्गापुरी बी-२०५ निवासी नजीर उर्फ बाबू के तौर पर हुई । उसके खिलाफ फर्श बाजार थाने में केस दर्ज कर लिया है । उससे पुछताछ जारी है । क्रिमिनल रेकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है ।

Related posts

નિમણૂંકપત્ર એનાયત કરવાના કાર્યક્રમ : રિવરફ્રન્ટ ઉપર પોલીસ જવાનો જાહેરમાં પેશાબ કરતા દેખાયા

aapnugujarat

आज से चार दिवसीय योग शिबिर शुरुः २१ जून को विश्व रिकोर्ड

aapnugujarat

અમદાવાદ મ્યુનિમાં બેદરકારી બાદ સાત ડેપ્યુટી હેલ્થ ઓફિસરોની નિમણૂંક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1