Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

वस्त्राल की पोदार स्कूल में फीस के लिए रिजल्ट रोक दिया गया

वस्त्राल की पोदार इन्टरनेशनल स्कूल ने फीस चुकाने के लिए अभिभावकों को बुलाया गया था । लेकिन जिस अभिभावकों ने फीस नहीं चुकायी उनको रिजल्ट देने से साफ इन्कार किया गया था । अभिभावकों की पेशकश के दौरान स्कूल दरवाजा पर अंदर से ताला लगा दिया गया था । जिसकी वजह से बाहर का कोई अंदर नहीं जा सके । इसके साथ ही अंदर के अभिभावकों को बंधक बनाने जैसी स्थिति पैदा हो गई थी ।
गत शनिवार को सुबह में अभिभावकों को अपने बच्चों की मार्कशीट ले जाने के लिए स्कूल की तरफ से मैसेज किया गया था । लेकिन जिन अभिभावकों ने फीस नहीं चुकायी उनके बच्चों के रिजल्ट सिस्टम में जनरेट नहीं होने पर स्कूल मैनेजमेन्ट का बचाव था । सरकार, डीईओ और डीपीओ की तरफ से बारबार बच्चों के रिजल्ट देने के लिए सूचना दी गई फिर भी स्कूल संचालक सूचना का पालन नहीं करते है ।

Related posts

શ્રી શાસ્ત્રી વિદ્યાલય, શિથોલની N.S.S.શિબિર વાઘવા ગામે યોજાઈ

aapnugujarat

નવા વાડજની નીમા વિદ્યાલયનાબાળકોએ સૈનિકો માટે લાખોનો એકત્રિત કરેલો ફંડ

aapnugujarat

Oct 29 to Nov 18 Diwali vacation for Schools in Gujarat

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1