Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नारणपुरा की बैंक ऑफ बडौदा में बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी

नारणपुरा की बैंक ऑफ बडौदा में पुत्र के पीएफ के पैसे भरने आये बुजुर्ग के साथ चोर ने धोखाधड़ी करने की घटना हुई है । पैसे भरने की स्लिप में नोटों की सिरिज लिखने का बताकर चोर ने बुजुर्ग के ४६,००० रुपये चुरा लिया था । इस मामले में नारणपुरा पुलिस ने अपराध दर्ज करके बैंक में लगाये गये सीसीटीवी फूटेज में कैद हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की गई है । इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार नारणपुरा की नंदुप्रसाद महादेविया सोसाइटी में भगुभाई पटेल अपने परिवार के साथ रहते है । गत दिन दोपहर में एक बजे भगुभाई उनके छोटे पुत्र चिंतन के पीएफ के एक लाख रुपये भरने के लिए बैंक ऑफ बडौदा की नारणपुरा ब्रांच में गये थे । टोकन नंबर लेकर वह बेंच पर बैठे थे तब एक अज्ञात शख्स भगुभाई के पास आया था उसने बताया है कि, चाचा आपने भरे फोर्म में नोटों के नंबर लिखने पड़ेंगे जिसकी वजह से भगुभाई ने २००० रुपये की नोटों का बंडल निकालकर यह शख्स को दिया था । कुछ नंबर लिखकर यह शख्स ने पैसा और फोर्म दे दिया था । भगुभाई काउन्टर पर पैसा जमा कराने गये तब बैंक कर्मचारी ने बताया है कि एक लाख की २००० की नोटों में २३ नोट कम है । बैंक के सीसीटीवी फूटेज देखने पर अज्ञात शख्स ने नंबर लिखने के बहाने ४६००० रुपये की नोट चुरा लिया था । भगुभाई ने इस मामले में अपने पुत्र को बात की थी । भगुभाई ने नारणपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज करके सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

અમદાવાદ : ડેન્ગ્યુ કેસોમાં ૬૨ ટકાથી વધુ ઘટાડો થયો

aapnugujarat

सरसपुर में इतिहास में पहली बार रथ दो घंटे तक रुके

aapnugujarat

निकोल क्षेत्र में टंकी का स्लैब गिरने के केस में कॉन्ट्रैक्टर सहित तीन गिरफ्तार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1