Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

गुजरात यूनिवर्सिटी के द्वारा लेट फीस में बढौतरी की गई

गुजरात यूनिवर्सिटी द्वारा मार्च-अप्रैल में ली जानेवाली विभिन्न परीक्षा का समयपत्रक जारी किया गया है । अलग-अलग चार चरण में परीक्षा ली जायेगी । पहला चरण २१ मार्च से शुरू होगी । अंतिम दौर ५ मई को पूरा होगा यानी कि कुल तीन महीने तक लगातार यूनिवर्सिटी की अलग-अलग सेमेस्टर की परीक्षा होगी इसके साथ परीक्षा के लिए फोर्म भरने की अवधि पूरी होने के बाद अब विद्यार्थियों को लेट फीस ५०० से २००० रुपये तक चुकाने होंगे । ग्रेज्युएट -पोस्ट ग्रेज्युएट कॉमर्स-आर्टर्स की परीक्षा के लिए करीब डेढ़ से दो लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे । फिर भी कई विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए फोर्म -फीस भरपायी करने के बाकी रह गये होने की वजह से इसके लिए यूनिवर्सिटी ने लेट फीस मामले में वेबसाइट पर परिपत्र जारी किया गया है और तारीख १६.३.२०१८ तक ५०० उसके बाद १९.३.२०१८ तक १००० रुपये और तारीख २०.३.२०१८ तक चुकाये तो लेट फीस २००० रुपये तक विद्यार्थियों ने चुकाने होंगे । कॉमर्स-आर्टर्स की परीक्षा के लिए फोर्म भरने की कार्रवाई का फरवरी महीने में प्रारंभ किया गया था, हालांकि परीक्षा के फोर्म भरने के लिए अवधि बढ़ाने के लिए पेशकश किए जाने पर फोर्म स्वीकार करने का दिन निश्चित किया गया है, लेकिन अब से विद्यार्थियों कल तक में फोर्म और फीस जमा कराने होंगे तो ५०० रुपये लेट फीस इसके बाद १००० रुपये चुकाने होंगे । यूनिवर्सिटी में कॉमर्स-आर्टर्स, साइंस, लॉ, यूजी-पीजी के अलावा कोई भी डिग्री -डिप्लोमा परीक्षा रह जाती हो या तारीख में या सेमेस्टर में वर्ष या फेरबदल-शामिल करना हो तो परीक्षा विभाग, गुजरात यूनिवर्सिटी में करा लिया जाए, जिसके कारण परीक्षा के समय में विद्यार्थी परेशान नहीं हो ।

Related posts

ધોરણ-૧૨ સાયન્સ સેમેસ્ટરનું ૯મી મેના દિને પરિણામ જાહેર

aapnugujarat

બોર્ડની પરીક્ષામાં સીસીટીવી સાથે ઓડિયો રેકોર્ડિંગ કરાશે

aapnugujarat

બેફામ સ્કૂલ ફી : સરકારને જગાડવા અમદાવાદમાં વાલીઓએ બોલાવી રામધૂન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1