Aapnu Gujarat
Uncategorized

पोरबंदर के शिवमंदिर में चढ़ाये जायेंगे लाखों के गहन

पोरबंदर शहर में राजाशाही जमाने से भगवान शिवजी को शिवरात्री के अवसर पर २४ घंटे के लिए पोने किलो वजन के सोने के गहने चढ़ाये जायेंगे और यह भी पुलिस जवानों के बीच तब सोमनाथ और नागेश्वर के अलावा शंकर को सोने के गहन चढ़ाये जाते हो ऐसे राज्य में सिर्फ पोरबंदर के भोजेश्वर मंदिर में देखने को मिलता है । स्टेट के समय से चली आ रही परंपरा की जानकारी के अनुसार, वर्षों पहले पोरबंदर स्टेट के महाराजा विक्रमातसिंह (भोजराजसिंह) ने यह शिवालय में भगवान शंकर तथा माता पार्वती के लिए पोना किलो वजन के सोने के गहने बनाये थे और उनके द्वारा शिवरात्री के तथा सावन महीने में गहने भगवान शंकर को चढ़या जाता था । तब से यह परंपरा अभी भी शिवरात्री के दिन में कायम रही है तब इस बार भी शिवरात्री के अवसर पर मामलतदार के पास से ट्रेजरी में से गहने निकालकर २४ घंटे के लिए शिवजी को चढ़ाया जाएगा । जिसमें यह एक-एक गहने का मामलतदार द्वारा गिनकर जांच करके पूजारी को दिया जाता है और शिवरात्री के दूसरे दिन सुबह में यानी कि २४ घंटे के बाद गहने का श्रृंगार उतार लिया जाता है । इसके बाद पुलिस बंदोबस्त के बीच मामलतदार को वापस गहने सौंपे जाते हैं ।
यह आभूषणों को वापस लेकर फिर से ट्रेजरी में रखा जाता है । १९२० के वर्ष से यह क्रम चालू है । सावन महीने में यदि आभूषण हररोज चढ़ाया जाए तो सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ जाती होने से अब सिर्फ १ दिन शिवरात्री पर ही गहने को महादेव पर चढ़ाया जाता है । शिवरात्री के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए यह मंदिर में पहुंचेंगे ।

Related posts

નરોડા ગામ કેસમાં અમિત શાહને સાક્ષી તરીકે ૧૮મીએ હાજર થવા સ્પેશઇયલ કોર્ટનો હુકમ

aapnugujarat

ઉપલેટાના મોટી પાનેલીમાં કેન્દ્ર સરકાર દ્વારા લાદવામાં આવેલા ત્રણ કૃષિ કાયદા અંગે સમજણ આપતો પરિસંવાદ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

રાહદારીઓને વિનામૂલ્યે માસ્ક વિતરણ કરી કોરોના સામેની લડતમાં યોગદાન આપતા ભુપતભાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1