Aapnu Gujarat
મનોરંજન

इंडस्ट्री में सबके साथ दोस्ती करना जरूरी नहीं है : कंगना

बॉलिवुड की बेखौफ-बेबाक, तेज-तर्रार और बेहतरीन अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के साथ बहुत ज्यादा दोस्ती करना जरूरी नहीं है लेकिन यह भी जरूरी नहीं है कि हम उन लोगों से दूरी बना लें जिनसे कई मामलों में विचार न मिलते हों । कंगना ने यह जवाब करण जौहर के साथ बढ़ती नजदीकियों पर दिया । करण जौहर के साथ बॉलिवुड में परिवार वाद को लेकर अपनी बात में अड़ी रहीं कंगना खूब सुर्खियों में भी रहीं, कंगना ने करण को भाई-भतीजावाद का माफिया भी कह दिया था, लेकिन साल भर एक-दूसरे पर कटाक्ष करने के बाद मैडम कंगना, छोटे परदे पर करण के एक शो पर मेहमान बन कर पहुंची, जहां कंगना ने कहा, मेरे मन में किसी के प्रति ऐसी कोई धारणा नहीं है कि किसी खास व्यक्ति विशेष के साथ काम नहीं करना है, साथ ही यह भी जरूरी नहीं है कि हम सबके साथ बहुत दोस्ती कर लें, यह भी जरूरी नहीं है कि एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस में जाएं, लेकिन एक प्रफेशनल महिला होने के नाते सिर्फ विचारों में समानता न होने की वजह से मैं काम के लिए मिलने वाले मौकों को मिस नहीं करूंगी । मैं जरूर काम करूंगी और लोगों से मिलूंगी ।

Related posts

શિલ્પા અને રાજ કુન્દ્રા સહિત પરિવારનો કોરોના રિપોર્ટ પોઝિટિવ

editor

फिल्म इंडस्ट्री बड़े हाईस्कूल ड्रामा की तरह लगती है : एवलिन

aapnugujarat

कियारा मेरी एक प्यारी दोस्त : सिद्धार्थ मल्होत्रा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1