Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाक. सीजफायर का दे रहे हैं माकूल जवाब : आर्मी चीफ

भारत-पाकिस्तान के बीच ७७८ किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा और १९८ किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वर्ष २०१६ के सितम्बर माह में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है । बता दें कि २०१७ में नियंत्रण रेखा पर ८६० बार सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन हुआ । हालांकि, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा भरी गोलाबारी में रविवार को सेना के चार जवानों के शहीद होने के बाद सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए है । पिछले वर्ष ८६० बार हुए युद्ध विराम के उल्लंघन के इतर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी १२० बार सीजफायर किया गया है । पिछले १५ वर्षो के आंकड़ो की तुलना में यह संख्या सबसे ज्यादा है । आर्मी के मुताबिक, इस वर्ष ३६ दिनों में सीजफायर उल्लंघन के मामले २४१ के पार पहुंच गए और इसमें ९ भारतीय जवान शहीद हुए है । आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का कहना है, पाकिस्तान आर्मी को सीजफायर उल्लंघन में हमारी तीन-से चार गुना ज्यादा नुकसान हुआ है । मौजूदा स्थिति को देखते हुए जैसे को तैस सिखाया जा रहा है । राजौरी जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलाबारी में एक कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए । डेप्युटी आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चंद ने सोमवार को कहा, यह जवाबी कार्रवाही बिना कुछ कहे चल रही है, मेरा मानना है कि मुझे यह कहना नहीं है । हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी । चंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन कर रही है । यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों से कहा, हम इस तरह की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देंगे ।

Related posts

अब मानसिक संतुलन खो चुकी हैं कांग्रेस पार्टी : भाजपा

aapnugujarat

ભાજપ-અન્નાદ્રમુક ગઠબંધન કરવા માટે તૈયાર

aapnugujarat

આરએસએસ-ભાજપા સામે મુકાબલો કરવા હાલ ઉપનિષદ-ગીતા વાંચી રહ્યો છુંઃ રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1