Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चोरी में विद्यार्थी तीन दिन से पुलिस की कस्टडी में

पुलिस का नाम सुनने के साथ ही शातिर अपराधियों का पसीना छूट जाता है । जबकि पुलिस कार्यवाही करे और हाथ में डंडा ले उसके पहले ही अपराधी तोते की तरह बोलने लगते है । अपराधियों पर पुलिस की ऐसा प्रभाव होने के बावजूद भी ८ वर्ष के विद्यार्थी को कबूल कराते हुए पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा है । पिछले तीन दिन से मोबाइल चोरी के एक केस में ८ वर्ष के विद्यार्थी को पुलिस स्टेशन में नजरकैद करके इन्ट्रोगेशन चल रहा है लेकिन पुलिस इसके पास से कबूल नहीं करा सकी है । मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं करायी गई फिर भी पुलिस विद्यार्थी पर चोरी की आशंका रखकर इन्ट्रोगेशन कर रही है । प्रेम दरवाजा के निकट स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के तहत डयुटी करती ४० वर्षीय महिला की चार दिन पहले मोबाइल की चोरी हो गई थी । मोबाइल चोरी के पीछे कोई चोर नहीं लेकिन इसके क्लास में ही पढ़ते एक ८ वर्ष का विद्यार्थी होने की आशंका शिक्षिका ने व्यक्त करते हुए माधुपूरा पुलिस स्टेशन में पहुंच गई थी । माधुपूरा पुलिस ने इस मामले में जांच करने पर मोबाइल फोन ८ वर्ष के विद्यार्थी ने चुराये होने का सामने आने पर तीन दिन पहले इसे हिरासत में लिया गया था । माधुपूरा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर वी.एन. रबारी ने बताया है कि शिक्षिका का मोबाइल फोन चोरी हुई है इसकी कोई शिकायत अभी तक दर्ज नहीं करायी गई है इसका कारण इतना ही है कि, शिक्षिका के पति को कैंसर है और विदेश में उनके रिपोर्ट कराये है । जिसका सभी डेटा मोबाइल फोन में है विद्यार्थी यदि चोरी किया मोबाइल वापस दे तो कोर्ट का चक्कर लगाये बिना पुलिस स्टेशन से ही शिक्षिका को मोबाइल मिल जाए ।

Related posts

અમદાવાદમાં વિશ્વ આયુર્વેદ સંમેલન ૧૪મીથી શરૂ કરાશે

aapnugujarat

જીરૂના ભેળસેળ : શંકાસ્પદ માલ જપ્ત કરીને તપાસ

aapnugujarat

गुजरात में गायों की चोरी का पर्दाफाश, सात गाय बरामद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1