Aapnu Gujarat
રમતગમત

महेंद्र सिंह धोनी ने किया विराट टीम का बचाव

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन का बचाव करते हुये कहा कि टीम के लिये कई सकारात्मक पहलू है, जिसमें से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन प्रमुख है । विराट कोहली के नेतृत्व में विश्व रैंकिग में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से ३ मैंचों की सीरीज में ०-२ से पिछड़ रही है । श्रृंखला का तीसरा मैच जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा । टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद भी वनडे में खेलना जारी रखने वाले इस दिग्गज ने कहा, मैं कहूंगा कि सकारात्मक पहलू देखिये । टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको २० विकेट लेना होता है और हमने २० विकेट लिये है । अगर आप २० विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैंच ड्रो करने की सोचते है । टेस्ट मैच ड्रॉ करने की सोचते है । टेस्ट मैच ड्रॉ करने के लिये आपको काफी रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम का रन बनाने से रोकना होगा । धोनी ने कहा कि तथ्य यह है कि भारतीय गेंदबाज मैंच में २० विकेट ले रहे है जो यह दिखाता है कि हम जीत से ज्यादा दूर नहीं । उन्होंने कहा, आप भारत में खेले या विदेश में अगर आप २० विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते । बड़ा सकारात्मक पहलू यह है कि हम २० विकेट ले रहे है ।
इसका मतलब यह हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की स्थिति में रहेंगे बस एक बार रन बनाना शुरू कर दें । आईपीएल के शुरुआती ८ सत्र में चेन्नै सुपर किंग्स का नेतृत्व करने वाले झारखंड के इस विकेटकीपर ने कहा, मैंने सीएसके के अलावा दूसरे किसी फ्रेंचाइसी से खेलने के बार में भी नहीं सोचा है । चेन्नै मेरा दूसरा घर है ।

Related posts

રવિ શાસ્ત્રી અહંકારી છે : સંદીપ પાટિલ

aapnugujarat

મોહાલીમાં રોહિતે બેવડી સદી ફટકારી : ત્રીજી વન-ડે નિર્ણાયક

aapnugujarat

સાઈના નેહવાલ ઈન્ડોનેશિયન ઓપન સિરીઝમાં હારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1