Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

टैक्स चोरी के शक में छापों के बाद ठप हुआ डायमंड बिजनस

इस महीने की शुरुआत में टैक्स चोरी के शक में अथॉरिटीज की ओर से मारे गए छापों के बाद आंगड़ियों या कूरियर्स के काम रोकने से देश से पॉलिश्ड डायमंड का एक्सपोर्ट लगभग ठप हो गया है । मुंबई से सूरत रफ डायमंड ले जाने और सूरत से पॉलिश्ड डायमंड मुंबई लाने वाले आंगड़ियों ने सरकार की ओर से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने तक काम शुरू नहीं करने का फैसला किया है । इससे बिजनस पर काफी बुरा असर पड़ा है । गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स और सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट ने ४ जनवरी को मुंबई में मिलकर छापे मारे थे । इन छापों के दौरान ८५ आंगड़ियो को पकड़ा गया था और उनसे ऊंची कीमत वाले १०४२ पार्सल जब्त किए गए थे । जेम एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन, प्रवीण शंकर पंड्या ने बताया, आंगड़ियो के खिलाफ कार्रवाई से कारोबार, खासतौर पर एक्सपोर्ट पूरी तरह ठप हो गया है । छापों से व्यापार और आंगड़ियो समुदाय को काफी नुकसान हुआ है । हालांकि, मुंबई के जीएसटी कमिश्रर, के एन राघवन ने ईटी को बताया कि जिन पार्सल के लिए सही दस्तावेज थे, उन्हें बाद में रिलीज कर दिया गया था । उन्होंने कहा, अगर कोई व्यक्ति सही दस्तावेज के साथ आता है, तो हम तुरंत पार्सल रिलीज कर देंगे । अगर उनके पास सही दस्तावेज नहीं हैं तो ड्युटी चुकाकर पार्सल छुड़ाना होगा । गलत तरीका अपनाने पर हम हस्तक्षेप करेंगे । इस वजह से व्यापारियों को अधिक सतर्क हो जाना चाहिए । यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब ग्लोबल मार्केट में डायमंड की मांग बढ़ रही है । दिसम्बर में कट और पॉलिश्ड डायमंड का एक्सपोर्ट ७.६८ पर्सेट बढ़कर १५९.२३ करोड डॉलर रहा ।

Related posts

૫૩ હજારને પાર પહોંચ્યું સોનુ

editor

ગ્રીન કોસ્ટને કારણે પાવર બિલ મોંઘુ થશે

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૪૦૪ પોઇન્ટ ઉછળીને બંધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1