Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

IIT-कानपुर ने शुरु की हिंदु धार्मिक ग्रंथो की पढ़ाई

प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी कानपुर, हिंदु पवित्र ग्रंथो से जुड़े ऑडियो और टेक्स की पढ़ाई शुरु करने वाला देश का पहला इंजिनियरिंग कॉलेज बन गया है । यह सेवा कॉलेज के आधिकारिक पोर्टल पर शुरु की गई है । इसेक तहत श्रीमद्धगवतगीता, रामचरितमानस, ब्रह्मसूत्र, योगसूत्र, श्री राम मंगल दासजी, नारद भक्ति सूत्र को अपलोड किया गया है । इसके साथ ही वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड और बालककांड के संस्कृत अनुवाद को भी यहां अपलोड किया गया है । आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर महेंद्र अग्रवाल और यहां कम्प्यूटर साइंस ऐंड इंजिनियरिंग के प्रफेसर टी वी प्रभाकर ने कॉलेज में हिंदु धार्मिक ग्रंथो की पढ़ाई पर विवाद की खबर को खारिज कर दिया । प्रभाकर ने कहा, सभी अच्छी चीजों की आलोचना होती है । इतने महान और धार्मिक कार्य के लिए धर्मनिरपेक्षता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते है । भगवदगीता का अंग्रेजी में ऑडियो ट्रांसलेशन करने का काम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र के विशेषज्ञों तथा संस्कृत अनुवाद स्वामी ब्रह्मानंद ने किया है । इसी तरह अवधी में लिखे रामचरितमानस के अनुवाद के लिए आईआईटी गुवाहाटी के फैकल्टी मेंबर देव आनंद पाठक को चुना गया है ।

Related posts

आईटीई प्रवेश कार्रवाई में गंभीर घोटाले लगातार जारी : अभिभावकों ने डीईओ ओफिस में हंगामा किया

aapnugujarat

હોમ લર્નિંગ અંતર્ગત ૧૬૫ સજ્જતા વર્ધક કેન્દ્રો શરૂ કરવાનો ગુજરાતમાં સૌપ્રથમ નવતર પ્રયોગ

editor

दिल्ली में नहीं होंगी कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1