Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

आरबीआई ने जारी किया १० रुपये का नया नोट

रिजर्व बैंक ओफ इंडिया ने शुक्रवार को १० रुपये का नया नोट जारी कर दिया । नया नोट चॉकलेटी कलर का है । हालांकि आरबीआई के अनुसार १० रुपये के पुराने नोट पहले ही तरह ही चलन में रहेंगे । इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं । नोट के आगे की तरफ पहले की तरह गांधी जी की तस्वीर होंगी, जबकि नोट के पिछले हिस्से में कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी हैं । नोट के पिछले हिस्से में ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगों भी लगा है । इस नोट की एक और खासियत यह है कि इसमें सीरियल नंबर बढ़ने क्रम में है । यानि सबसे पहले नंबर का आकार सबसे छोटा और इसी तरह आगे नंबरों का साइज बढ़ाया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार सरकार ने १ अरब १० रुपये के नए नोट छाप लिए है ताकि यह बाजार में आसानी से उपलब्ध हो पाएं । १० रुपये के नोट में आखिरी बार बदलाव साल २००५ में हुआ था जब १० रुपयें के नोट में काफी सारे बदलाव किए गए था । रिजर्व बैंक इससे पहले ५० और ५०० रुपये को नोटों में भी बदलाव कर चुका है । इसके अलावा सरकार २०० और २,००० रुपये का नया नोट जारी कर चुकी है । नोटो में यह बदलाव नकली नोटों पर लगाम के लिए है ।

Related posts

जनवरी में भी महेंगाई दर बढा

aapnugujarat

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 264 अंक चढ़ा और निफ्टी 11023 पर बंद

aapnugujarat

ઈપીએફઓ પીએફ યોગદાનને ઘટાડીને ૧૦ ટકા કરી શકે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1