Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 264 अंक चढ़ा और निफ्टी 11023 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 263.86 अंक यानि 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 37,332.79 के स्तर पर और निफ्टी 74.95 अंक यानि 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 11,023.25 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.01 फीसदी बढ़कर 13461 के करीब और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 12534 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 122 अंकों की बढ़त के साथ 27427 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, रियल्टी शेयरों में बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.56 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.58 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

ગુજરાત સરકાર અને ગુગલ ઇન્ડિયા વચ્ચે એમઓયુ થયા

aapnugujarat

કોલગેટ દ્વારા ટૂથપેસ્ટ અને ટૂથબ્રશની કિંમતમાં ૯ ટકા ઘટાડો

aapnugujarat

વિશ્વની સૌથી ઝડપી એસયુવી લેંબોર્ગિની કાર દેશમાં લોન્ચ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1