Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विपक्ष के नेता की पसंदगी मकरसंक्रांति के बाद होगी

अंतिम १३वीं विधानसभा में विपक्ष कांग्रेस के नेता का पद संभाल रहे शंकरसिंह वाघेला ने राज्यसभा के चुनाव के समय में राजनीति के तहत कांग्रेस को छोड़कर जन विकल्प पार्टी की रचना की थी । उस समय में उनके स्थान पर तुरंत मोहनसिंह राठवा की विपक्ष के नेतापद पर नियुक्ति की गई थी ।लेकिन अंतिम विधानसभा में सिर्फ ४३ विधायक के साथ विपक्षी पार्टी के तौर पर कमजोर साबित हुई कांग्रेस आगामी विधानसभा में ८० सीट के साथ मजबूत पार्टी बनी है । इस संजोगों में लोगों की अपेक्षा में बढोतरी होने की वजह से कांग्रेस हाईकमान्ड द्वारा विपक्ष के नेता की पसंदगी सोच समझकर मकरसंक्रांति के बाद की जायेगी ऐसी चर्चा हुई है । फिलहाल में आयोजित हुई गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भले गांधीनगर में सत्ता में परिवर्तन नहीं ला सकी लेकिन पूरे राज्यभर में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा होने पर भाजपा को लगातार छठी बार विजय हासिल करने में भारी मेहनत करना पड़ा था । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के छह महीने पहले गुजरात पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित किया था । केन्द्रीय निरीक्षकों को प्रति विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । खुद राहुल गांधी ने गुजरातभर में आक्रामक चुनाव प्रचार किया था । गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिलने के बाद अब दिल्ली हाईकमान्ड ने वर्ष २०१९ में आयोजित लोकसभा चुनाव को ध्यान में लेकर कवायद प्रारंभ की है । विधानसभा में कांग्रेस असरकारक विपक्ष की भूमिका निभाकर जनता के प्रशनों को गृह में मजबूती से पेशकश करके शासकों पर दबाव बनाया सके ऐसे प्रभावशाली युवा नेता की हाईकमान्ड को तलाश है । खुद राहुल गांधी यह उच्च पद की नियुक्ति में निजी रूचि ले रहे होने की वजह से इस मामले में कोई जल्दी नहीं है । नई १४वीं विधानसभा का बजट सत्र आगामी फरवरी महीने से प्रारंभ किया जाएगा । कांग्रेस हाईकमान्ड १४ जनवरी तक अशुभ दिन खत्म होने के बाद ही विपक्ष के नेता की पसंदगी के बारे में चर्चा की जायेगी ।

Related posts

‘બળાત્કાર મુક્ત’ ભારત બનાવવા માટેનાં રાષ્ટ્રીય અભિયાનની ગુજરાતમાં શરૂઆત

aapnugujarat

ડિસ્ટ્રિક્ટ ટોબેકો કન્ટ્રોલની સેલની મહત્વપૂર્ણ કામગીરી

editor

૧૫મી જુને બેસશે ચોમાસું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1