Aapnu Gujarat
રમતગમત

वनडे में कोहली से बेहतर है रोहित : संदीप पाटिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल का मानना है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सीमित ओवरों में कप्तान विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज है । संदीप पाटिल ने एक चैनल को दिए बयान में यह बात कही । पाटिल ने कहा, विराट कोहली के प्रशंसकों को हो सकता है कि मेरी बात पसंद न आएं, लेकिन रोहित शर्मा इस समय कोहली से बेहतर बल्लेबाज है । विराट निश्चित तौर पर महान बल्लेबाज है, इसमें कोई शक नहीं है । वह भारत के टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, लेकिन वनडे रोहित उनसे आगे हैं । बता दें कि इस साल दोनों ही बल्लेबाजो ने वनडे में हजार रन से अधिक का स्कोर किया, जिसमें ६-६ सेंचुरी लगाई है । रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक जड़ा । रोहित इस सीरीज में कोहली की गैरमौजुदगी में टीम के कप्ता भी थे । भारत ने श्रीलंका को २-१ से मात दी । रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टी-२० सीरीज में भी टीम कप्तानी की और टीम को ३-० से जीत दिलाई । रोहित ने दुसरे टी-२० में सिर्फ ३५ गेदों में शतक जड़ा था ।

Related posts

ટીમ ઇન્ડિયા પર કોરોનાનો કહેર

editor

भारत जीत से 3 विकेट दूर

aapnugujarat

ન્યૂઝીલેન્ડે ટી-૨૦ વિશ્વકપ માટે ૧૫ સભ્યોની ટીમની જાહેરાત કરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1