Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

नए साल से UAE जाना और होनेवाला है महंगा

नए साल पर भारतीय पर्यटकों के लिए यूएई की यात्रा मंहगी होने वाली है । तेल की कमी और कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था के कारण यूएई १ जनवरी, २०१८ से वस्तु एवं सेवाओं पर वैट ५ प्रतिशत बढ़ाने जा रहा है । होटल बुकिंग, साइटसीइंग टुअर और किराए पर कार लेना भी अब ज्यादा महंगा पड़ेगा । दिल्ली स्थित अंबे वर्ल्ड ट्रैवल के अनिल कालसी ने बताया, ५ प्रतिशत टैक्स और व्यवसाय पर अनुमति लागत के कारण यूएई में घूमना अब ६ से ७ फीसदी महंगा हो जाएगा । दुबई भारतीय पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है और उन्हें भी अधिक खर्च करना पड़ेगा । शीर्ष ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भारत में ट्रैवल एजेंटों को भेजे गए मेल में बताया है कि अगर बुकिंग पहले भी हो गई हो तो भी उनपर ५ प्रतिशत का वैट लागू होगा । हम आपसे अपील करते हैं कि इसकी जानकारी पहले से ही पर्यटकों को दे दी जाए । यूएई विशेषकर दुबई भारतीय पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र है । बड़ी ट्रैवल कंपनियों ने कह दिया है कि वे बढ़ी लागत का प्रभाव ग्राहको पर कम करने की कोशिश कर रहे है । कॉक्स ऐंड किंग्स लिमिटेड के करन आनंद ने कहा, यूएई में छुट्टी बिताने का खर्च थोड़ा बढ़ेगा । हालांकि, भारतीयों को हम नए साल के जश्न पर जो ऑफर दे रहे हैं उस कारण वैट का प्रभाव कम हो जाएगा । यूएई भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है और इस साल दुबई में १० लाख से अधिक भारतीयों के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।

Related posts

ઈન્ફ્રાસ્ટ્રક્ચરની યોજનાઓમાં પડતર ૨૦ ટકા વધી

aapnugujarat

PF ખાતામાં ઇટીએફ યુનિટ ક્રેડિટ કરવા સક્રિય વિચારણા

aapnugujarat

मंदी से उबरा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर : निक्केई सर्वे में दावा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1