Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सीजी रोड पर अंधाधुंध पार्क किए वाहनों विरूद्ध कार्यवाही

शहर के सीजी रोड पर पार्किंग की जगहों पर अंधाधुंध तरीके से लगाये जाते खाने-पीने के लारी-गल्ला से ट्राफिकजाम की समस्या तो पैदा होती है, लेकिन रोड पर अंधाधुंध तरीके से वाहनों को पार्क करके पास के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में काम के लिए रवाना होते फॉर व्हीलरचालकों के आतंक से भी ट्राफिक के प्रशन बढ़ गये है । हालांकि अब म्युनिसिपल सत्ताधीश ऐसे वाहनचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने जा रही है । सीजी रोड वाहनों की आवागमन से व्यस्त रहता है । शहर के कॉमर्शियल हब के तौर पर सीजी रोड की प्रतिष्ठा है । सीजी रोड के कारण आश्रम रोड पर की रोनक फीकी हो गई है । हालांकि प्रशासन की लापरवाही से लंबे समय से सीजी रोड पर ट्राफिक के प्रशन बढ़ गये है । शहर के अन्य क्षेत्रों के जैसे सीजी रोड भी खाने-पीने के लगातार बढ़ रहे लारी-गल्ला के अतिक्रमणों से परेशान है । खाने-पीने के लारी-गल्लेवाले अंधाधुंध तरीके से पार्किंग की जगह में अपना लारी-गल्ला खड़ा करके धंधा करते है । पश्चिम जोन के एस्टेट विभाग के कई अधिकारी तथा कर्मचारी हररोज की कमाई करने में व्यस्त होने से लारी-गल्लावाले धंधा लापरवाह तरीके से चल रहा है । इसके साथ-साथ रोड पर सर्विस रोड के डिवाइडर के पास पार्क किए जाते फॉर व्हीलर से भी ट्राफिक का प्रशन गंभीर बन गया है । जानकार लोग बताते है है कि पे एंड पार्क के कॉन्ट्राक्टर वाहनचालकों के पास से अपनी इच्छा से पार्किंग के चार्ज वसूलते होने से कई बार रोड पर वाहन पार्क किया जाता है । यह मामले में प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है । यह सभी कारणों से विशेष करके शाम के पिंक अवर्स के समय तो सीजी रोड पर आसानी से वाहन चलाना वाहनचलाकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है । फिलहाल में हुई म्युनिसिपल उच्च अधिकारियों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक में खुद कमिशनर मुकेशकुमार ने सीजी रोड पर की ट्राफिक समस्या को ध्यान में लिया गया था । सीजी रोड पर पार्क किए जाते फॉर व्हीलर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए संबंधित एस्टेट विभाग को सूचना दी थी ।

Related posts

અમદાવાદમાં મોદી-નેતાન્યાહૂની મિત્રતાનો યોજાયેલો ભવ્ય રોડ શો

aapnugujarat

યુપીમાં પણ બનાસ ડેરી ૭૦૦ ગણું ઉત્પાદન કરશે : ચૌધરી

aapnugujarat

એલ.જી.હોસ્પિટલમાં પીડિયાટ્રીક વોર્ડનો ડોકટર પીધેલી હાલતમાં ઝડપાયો : સારવાર વેળા બાળકીનું મોત થતાં ચકચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1