Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में पर्स स्नेचर का आतंक दो स्नेचिंग की घटना हुई

शहर में चेइन स्नेचिंग के साथ-साथ पर्स-स्नेचिंग की घटना भी लगातार बढ़ रही है । बापूनगर क्षेत्र में अरविंद सोसाइटी में रहते ६३ वर्षीय हरीशकुमार वीराभाई परमार गत दिन सुबह में बापूनगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में से २७ हजार रुपये नकद निकालने के लिए गये थे । बैंक में से २७ हजार रुपये निकालकर हरीशकुमार पैदल जा रहे थे तब बाइक पर आये दो अज्ञात शख्सों ने हरीशकुमार के हाथ में से रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये थे । बैग में २७ हजार रुपये नकद तथा अलग-अलग बैंक के डॉक्युमेन्ट थे । बापूनगर पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक के विरूद्ध में शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की है तब उनको गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फूटेज लेने की कार्यवाही शुरू की है । दूसरी तरफ नरोडा क्षेत्र में भी एक्टिवा पर आये युवक ने कार में से २५ हजार रुपये से भरा पर्स चोरी करके फरार हो गया था । हालांकि कुछ दूरी पर वह गिरफ्तार हो गया था । घोडासर क्षेत्र में स्थित स्वस्तिक रेसीडेन्सी में रहते मनीषभाई प्रफुलभाई आकुवाला प्लायवूड और हाडवेयर की दुकान है । गत दिन शाम को मनीषभाई नरोडा क्षेत्र में स्थित उनकी दुकान बंद करके २५ हजार रुपये की कमाई लेकर घर जाने के लिए निकला तब उनकी स्वीफट कार में पंचर हो जाने से वह नरोडा देवी सिनेमा के पास अपनी कार का पंचर करा रहे थे उस समय एक्टिवा लेकर एक युवक आया था और स्वीफट कार में से रुपये से भरा पर्स लेकर फरार हो गया था । मनीषभाई ने किसी युवक के बाइक पीछे बैठकर एक्टिवा चालक का पीछा किया था । हालांकि नरोडा क्षेत्र में कापडीवास के नाका के पास एक्टिवा स्लीप हो जाने से चोरी करनेवाला युवक जमीन पर गिर गया था । यह घटना देखकर स्थानीय लोग पहुंच गये थे तब मनीषभाई भी पहुंच गये थे और इसे पकड़ लिया था । युवक ने चोरी कबूल करने पर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को फोन करके बुला दिया था । इसकी पूछताछ में इसका नाम सुशांत विनुभाई इन्द्रेकर होने का सामने आया था । नरोडा पुलिस सुशांत की गिरफ्तारी करके इसके विरूद्ध में शिकायत दर्ज की गई है ।

Related posts

રાજ્યમાં ૨-૩ દિવસ કર્ફ્યું લાગી શકે

editor

નવનિયુક્ત ભાજપ પ્રમુખ સીઆર પાટિલ હવે ઉત્તર ગુજરાત જશે

editor

ढोणका-बगोदरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 5 की मौत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1