Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जम्मु-कश्मीर के पुंछ में जवानों को अपशब्द कहने पर MLA को SP ने कराया चुप

जम्मु-कश्मीर के पुंछ में जवानों के खिलाफ अपशब्द कहना एक विधायक को महंगा पड़ गया । कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ के बीच जैसे ही विधायक ने जवानों को लेकर कुछ आपत्तिजनकर टिप्पणी की, वहां मौजुद पुलिस अधीक्षक राजीव पांडेय ने उन्हें चुप करा दिया । इस बीच विधायक और एसपी में तीखी नोकझोंक भी हुई । विधायक और एसपी के बीच नोकझोंक का यह विडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस विडियो के बाद लोगो ने विधायक के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं दी है । दरअसल, यहां एक निजी कार्यक्रम में नैशनल कॉफ्रेस के विधायक जावेद राणा पहुंचे थे । राणा ने मंच से जवानों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी । कार्यक्रम में मौजुद एसपी राजीव ने इस बयान पर वहीं आपत्ति दर्ज कराई । विधायक को बीच में ही रोकते हुए पांडेय ने कहा कि वह जो कह रहे है, वह गलत है । इसके बाद लोगों की भीड़ के बीच ही दोनों में कहासुुनी शुरू हो गई । इस बीच विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी । इधर, इस विडियो के वायरल होने के बाद विधायक के खिलाफ लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है । कई लोगों ने कहा है कि इस तरह की टिप्पणी शर्मनाक है । विधायक को माफी मांगनी चाहिए । उधर, लोगों ने एसपी की तारीफ की है उन्होंने सभी के सामने गलत बात के लिए विधायक को टोका ।

Related posts

JDU सांसद के बेटों की गुंडई, मालिक के साथ मारपीट कर कहा- पेट्रोल पंप बंद कर दो, वरना उड़ा देंगे

aapnugujarat

પરિવારનો અનુભવ નથી તેઓ બીજાની ચિંતા કરે છે : પવાર

aapnugujarat

AIADMK declares candidates for 2 Rajya Sabha seats

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1