Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

उत्तर भारत में घना कोहरा छाया :१२ से अधिक ट्रेन रद

समूचे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है । हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हिमवर्षा हुई है । जिसके चलते न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है । मैदानी भागों में भी ठंड बढ गई है । कोहरे की वजह से ट्रेन और विमानी सेवा को असर हुई है । जम्मू कश्मीर से मिली जानकारी के मुताबिक गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माईनस ९.८ डिग्री दर्ज हुआ है । दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा के लिए बेझकेम्प पहलगांव में न्यूनतम तापमान माइनस ६.५ डिग्री दर्ज हुआ है । लेह में माइनस ८.५ डिग्री और कारगिल में माइनक ८ डिग्री तापमान दर्ज हुआ है । हिमाचल में भी इसी तरह की स्थिति है । मनाली, काल्पा में माइनस ६.३डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है । हवामान विभाग ने भारी बारिश और हिमवर्षा की चेतावनी जारी की है । जयपुर से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर, चुरु, श्रीनगर, बीकानेर, भरतपुर, करोली और धोलपुर में कोहरे की चपेट में सभी इलाकें आ गए हैं । २५ से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही है । दिल्ली -एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों शीतलहर चल रही है । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के घना कोहरा छाया रहा । यहां द्दश्यता काफी कम रही । मौसम के बदले मिजाज का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है । २५ ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि २ ट्रेनों का समय बदला गया हैं ।
घने कोहरे के कारण देरी के चलते १२ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है । दिसम्बर के बचे हुए दिनों और जनवरी में कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे ट्रेनें देरी से चल सकती हैं । ऐसे समय में ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय ने एक विस्तृत योजना तैयार की है । इसमें कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ट्रेनों को रद्द करने, ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाने आदि के बारे में जानकारी दी गई है । यह योजना १ दिसम्बर से लागू हो गई है और १३ फरवरी तक इस पर अमल किया जाएगा । यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए पहले ही ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, इससे लोग फिर से यात्रा की योजना बना सकेंगे । ट्रेन रद्द होने पर प्रभावित यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा । यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें । वैसे, ट्रेनों का स्टेटस यात्रियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भी दिया जा रहा है ।

Related posts

सरकार ने 5 साल लगातार मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रखा और अंकुश बनाए रखेगी : वित्तमंत्री

aapnugujarat

મન કી બાત : માનવ હિતોમાં મશીનોનો ઉપયોગ જરૂરી : મોદી

aapnugujarat

ગોમતી રિવરફ્રન્ટ કૌભાંડ પ્રશ્ને યુપી સહિત ચાર રાજ્યોમાં દરોડા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1