Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पद्मावत एक्सप्रेस समेत ७ ट्रेनें १३ फरवरी तक रद्द

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बाद अब उत्तर रेलवे ने भी अपनी ७ ट्रेनें पहली दिसम्बर से १३ फरवरी तक निरस्त कर दी है । रद्द की गई ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस और पद्मावत एक्सप्रेस भी शामिल है । इनके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनो के फेरों में कटौती करने के साथ ही कुछ ट्रेनो को बीच रास्ते में ही निस्त कर दिया है । हरिद्धार से हावड़ा के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस (१२३६९/१२३७०) १३ फरवरी तक लखनऊ से हरिद्धार से हावड़ा के बीच दिनों से लेट चल रही राप्तीसागर एक्सप्रेस को समय से चलाने के लिए रेलवे ने बुधवार को यह ट्रेन रद्द कर दी है । यह ट्रेन (१२५८९) २९ नवम्बर को गोरखपूर से नहीं चलेगी । इस वजह से यह ट्रेन उस दिन लखनऊ जंक्शन से बेंगलुरु भी नहीं जाएगी । गौरतलब है कि पहले ही उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण २ माह के लिए ८ ट्रेने रद्द कर दी गई थी । पूर्वोत्तर रेलवे ने आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना के मद्देनजर १ दिसम्बर से १३ फरवरी के बीच आठ ट्रेनो का परिचालन रद्द करने का आदेश दिया था । इन ट्रेनों में आगरा-इंडरसिटी, १२१७९ लखनऊ जक्शन आगरा कैंट एक्सप्रेस, १५२०९ सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, १४६७४ अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस और लखनऊ आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल है । एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओं) संजय यादव ने कहा था कि कोहरे के मद्देनजर इन ट्रेनों को रद्द किया गया । कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द कर दिया गया, जिनमें ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस शामिल है ।

Related posts

ABVP takes Article 370, 35A and triple talaq in campuses; getting good response

aapnugujarat

રામલીલા મેદાનમાં આજથી ભાજપની બે દિનની મિટિંગ

aapnugujarat

अयोध्या विवाद में जल्द तय हों नए पर्यवेक्षक : सुप्रीम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1