Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राम जन्म भूमि पर राम मंदिर बनेगा : भागवत

राम मंदिर मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है । कर्नाटक के उड्डपि में चल रही धर्मसंसद के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर ही बनना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट में ५ दिसम्बर से अयोध्या मामले पर आखिरी सुनवाई होने जा रही है और उससे पहले भागवत के इस बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक धर्मसंसद में आरएसएस सुप्रीमो ने कहा कि राम मंदिर के ऊपर एक भगवा झंडा बहुत जल्द लहराएगा । रामजन्मभूमि स्थल पर कोई दूसरा ढांचा नहीं बनाया जा सकता । इसके साथ ही मोहन भागवत ने गोरक्षा की वकालत करते हुए कहा कि हमें गायों की सुरक्षा सक्रिय रुप से करनी होगी । अगर गो हत्या पर बैन नहीं लगेगा, तो हम शांति से नहीं जी सकेंगे । अयोध्या मुद्दे पर हाल के दिनों में आर्ट ओफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर की पहल पर बातचीत हुई थी । इसके अलावा शिया वक्फ बोर्ड ने भी अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए पुरा प्रस्ताव पेश किया है । शिया वक्फ बोर्ड ने जो प्रस्ताव दिया है, उसके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए और लखनऊ में मस्जिद बने । बोर्ड ने सुझाव दिया है कि इस मस्जिद का नाम किसी शासक पर रखे जाने की बजाय इसे मस्जिद-ए-अमन नाम दिया जाए । बोर्ड ने अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद का हल निकालने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है । इससें कहा गया है कि अयोध्या में विवादित जमीन पर भगवान श्रीराम का मंदिर बनाया जाए ताकि हिंदुओ और मुसलमानो के बीच का विवाद सदा के लिए खत्म हो जाए ।

Related posts

92 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल

editor

TN gets help offer from Kerala to send 20 lakh litres of water by rail

aapnugujarat

નિરવ મોદીની રોલ્સ રોયલ્સ સહિત નવ મોંઘી કાર જપ્ત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1