Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में पहले चरण के लिए १७०३ फोर्म भरे गए

गुजरात विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए भारी उत्साह दिख रहे है । ८९ सीटों के लिए पहले चरण में १७०३ उम्मीदवारो ने उम्मीदवारी पत्र भरे है । चीफ इलेक्ट्रोरल ओफिसर की और से जारी किए गए आंकड़ो में बताया गया है कि बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, जैसी राष्ट्रीय पार्टीओं ने ५२३ फोर्म भरे है । इसके अलावा अन्य पार्टीओं और अपक्ष की और से ११८० फोर्म भरे गए है । सबसे अधिक सूरत जिले की लिम्बायत सीट से फोर्म भरे गए है । यह सीट पर सबसे अधिक ४२ फोर्म भरे गए है । दुसरी और सबसे कम ५ फोर्म नवसारी जिले में गणदेवी के लिए भरे गए है । यहां ५ फोर्म भरे गए है । बीजेपी की और से १९३ और कांग्रेस की और से १९६ उम्मीदवारो ने फोर्म भरे है । इनमें डमी उम्मीदवार भी शामिल है । उम्मीदवार पत्रो की जाच और नोमीनेशन को मंजुर मिल ने के बाद चित्र स्पष्ट हो सकेगा । २४ नवम्बर के दिन उम्मीदवारी पत्र वापस खिचे जा सकेंगे । बहुत सी छोटी पार्टियां और अपक्ष उम्मीदवारो ने भी व्यापक विचारणा कर ली है । कुछ उम्मीदवार के पीछे हटने की भी संभावना है । एनसीपी की और से पहले दौर में ४४ उम्मीदवारो ने दावेदारी की है ।

 

Related posts

વાસણા-એરપોર્ટ પોલીસ મથકમાં સીસીટીવી નથી

aapnugujarat

આઈઇડી કરતા વોટર આઈડી વધુ શક્તિશાળી : નરેન્દ્ર મોદી

aapnugujarat

પાવાગઢના વડા તળાવ ખાતે યોજાતો પંચમહોત્સવ નહીં યોજાય

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1