Aapnu Gujarat
મનોરંજન

पद्मावती के खिलाफ बेंगलुरु से मुंबई तक विरोध प्रदर्शन

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है । भंसाली की बनाई गई फिल्म में रानी प्रद्मावती के चरित्र को गलत तरीके से दिखाने के आरोपों के बाद देश भर में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है । बुधवार को राजपूत करणी सेना की और से कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में भी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए है । बेंगलूरु में प्रदर्शनों के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं की और से स्वाभिमान पदयात्रा भी निकाली गई है । वहीं मुंबई में भी फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच अब फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ संगठन भी पद्मावती की खिलाफत में उतर आए है । मुंबई की घाटकोपर सीट से बीजेपी के विधायक और फिल्म स्टुडियों सेटिंग मजदुर युनियन के अध्यक्ष राम कदम ने कहा है कि हम सभी उस व्यक्ति का कतई समर्थन नहीं करेंगे जिसने फिल्म की पब्लिसिटी के लिए इतिहास के तथ्यों से छेडछाड़ की है । उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में बुधवार को फैसला करेंगे और अगर भंसाली हमारी मांगो को मानते है तो हम उन्हें अघली किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे । पद्मावती जब बन रही थी तब राजस्थान में भी शूटिंग रोकी गई थी इस दौरान भंसाली से भी मारपीट की गई थी और विरोध प्रदर्शन किया गया था ।

Related posts

गोलमाल रिटर्न ४ दिन में १०० करोड़ की क्लब में इन

aapnugujarat

રિતિક રોશનની સાથે ફિલ્મ મળતા વાણી ખુશ

aapnugujarat

અંકિતા લોખંડેએ દિવંગત એક્ટર સુશાંત સિંહ રાજપૂત સાથે બ્રેકઅપનો કર્યો ખુલાસો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1