Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

शशिकला को झटका : १८७ ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

तमिलनाडु में गुरुवार सुबह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई टीम एआईडीएमके नेता शशीकला के नियंत्रण वाले जया टीवी के कार्यालय, उनके परिवार के सदस्यों, समर्थकों तथा पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के कोदांद एस्टेट समेत राज्यभर में ८० जगहों पर छापेमारी कर रही है । बताया जा रहा है कि ये छापेमारी देशव्यापी है और कुल १८७ स्थानो पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा है । इनकम टैक्स टिपार्टमेंट के करीब १० अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजे इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के कार्यालय में प्रवेश कर तलाशी लेना शुरु किया । इनकम टैक्स का यह छापा जेल में बंद वीके शशिकला और उनकी कंपनी के लिए तगडा झटका माना जा रहा है । उधर शशिकला के करीबी लोगों ने इस छापों को राजनीति से प्रेरित बताया है । डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि टैक्स छिपाने की सूचना मिलने के बाद ये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा, टैक्स छिपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं । हम टीवी चैनल और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के गतिविधइयों की निगरानी कर रहे हैं । एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह छापे आपरेशन क्लीन मनी अभियान के तहत चलाये जा रहे है । इसके तहत ८० ठिकानों पर एक साथ छापे मारे जा रहे है । इस जांच में शेल कंपनियों, संदिग्ध निवेद आदि शामिल है । इस बीच जया टीवी के वकील ने कहा कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सेलेक्टिव होकर कार्रवाई कर रही है . वकीलने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक देश है और हम केन्द्र सरकार के इस छापे से डरेंगे नहीं. हम कानूनी कार्रवाई करेंगे । बता दे जया टीवी चैनल की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने किया था । फिलहाल इस पर जेल में बंद एआईडीएमके नेता शशिकला के परिवारवालों का नियंत्रण है । शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है । यह चैनल मुख्यमंत्री पलनीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के घडे के एक होने के बाद एआईडीएमके सरकार के कामकाज की कडी आलोचना कर रहा था । इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शशिकला के परिवार के स्वामित्व वाले शहर के विवेक रेजिडेंस और जाज सिनेमा पर भी तलाशी अभियान चलाया । यह तलाशी अभियान ऐसे समय पर चलाया गया है जब एआईडीएमके के चुनाव चिन्ह का मामला चुनाव आयोग के पास लंबित है ।

Related posts

ચાર રાજ્યોમાં દશકોથી લટકેલા કેસોનો નિકાલ

aapnugujarat

Clashes broke out between BJP, TMC workers over ‘Jai Shri Ram’ chants, 1 injured in fired accidentally by police

aapnugujarat

રાહુલ ગાંધી પાસે ૧૫ કરોડની સંપત્તિ : હેવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1