Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बीजेपी के टिकट के लिए लगी मुस्लिमों की लाईन

वर्ष २०११ में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी छवि बदलने के प्रयासो के तहत अल्पसंख्यक मुस्लिमों को आकर्षिक करने के इरादों से सद्धावना मिशन की शुरुआत की थी, जिसमें मुस्लिम भी बड़ी संख्या में उमड़े थे । हालांकि यह मिशन अगले ही वर्ष फेल हो गया जब २०१२ के चुनावों में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया । अब ५ सालों के बाद मुस्लिम नेता कुछ असली सद्धावना की तलाश में लगे हुए हैं । बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने आगामी विधानसभा चुनावों में कई सीटों की मांग की है । बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी महबूब अली चिश्ती ने कहा कि २०१५ में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में करीब ३५० मुस्लिमों ने जीत दर्ज की थी, वे विधानसभा चुनावों में भी जीतने का माद्दा रखते है । मुस्लिम नेताओं ने जमालपुर-खडिया, वेजालपुर, वागरा, वान्कानेर, भूज, अबदासा सीटों के लिए सीटों की मांग की है । ६१ फीसदी मुस्लिमों की आबादी वाली जमालपुर-खाडिया सीट के लिए बिल्डर उस्मान गांची ने आवेदन किया है । करीब एक दशक से बीजेपी के साथ जुड़े उस्मान के आवेदन पर ५ मौलवियों ने साइन किया है । उन्होंने कहा, मुझे बीजेपी में हमेशा से सम्मान मिला है । अगर मौका मिला तो में पार्टी के लिए सीट जीतूंगा । बीजेपी एक मजबुत काडर आधार वाली पार्टी है, जिसकी लीडरशीप भी मजबुत है । योग्यता साबित करने के लिए मेरे पास जनता का सपोर्ट है । ऐसे ही पूर्व आईपीएस अधिकारी ए आई सैय्यद ने कहा, मैं पिछले ९ सालो से बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं । अगर बीजेपी ने मुझ पर भरोसा दिखाया तो मैं निश्वित तौर पर चुनाव जीतूंगा । सैयद, गुजरात वक्फ बोर्ड के चैयरमैन रह चुके है । गुजरात में १९८० से अभी तक बीजेपी ने केवल १ बार १९९८ ही मुस्लिम को टिकट दिया गया है । अल्पसंख्यक मुस्लिमो के प्रभाव वाले इलाको की बात की जाए तो जमालपुर-खाडिया में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ६१.२८ फीसदी, वागरा में ४४.०२ फीसदी, ़डेडियापाडा में ३१.२५ फीसदी और जमुसर में २४ फीसदी मुस्लिम मतदाता है । इन सभी सीटों पर मुस्लिम मतदाता अहम भुमिका निभा रहे है । बीजेपी की और आकर्षित मुस्लिम मतदाता भी हो रहे है । टिकट लेने के लिए लंबी लाईन दिख रही है ।

 

Related posts

પ્રાથમિક શિક્ષકોની બદલી ને લઈને સરકારે નવા નિયમો જાહેર કર્યા બાદ શિક્ષકોની બદલીના પરિપત્રો અટવાયા

aapnugujarat

મસ્જિદની જેમ લાઉડ સ્પીકર પર હનુમાન ચાલીસા વગાડાશે

editor

હવે લોભામણી સ્કીમોની લાલચ આપી છેતરનારા સામે કાર્યવાહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1