Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

धूमल होंगे बीजेपी के सीएम कैंडिडेट : शाह का ऐलान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार अपने सीएम उम्मीदवार के नाम ऐलान कर दिया है । पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताया है । हिमाचल के राजगढ़ में एक रैली के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह घोषणा की है । इससे पहले कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी ने भी वीरभद्र सिंह को अपनी पार्टी का सीएम कैंडिडेट घोषित किया था । अमित शाह ने जनसभा में घूमल के नाम का ऐलान करते हुए कहा, वीरभद्र जी यहां रोज पूछते हैं हर सभा में पूछते हैं, अपने काम का हिसाब नहीं देते, भ्रष्टाचार के जवाब नहीं देते । गुड़िया के न्याय की बात नहीं करते । हमें पुछते हैं कि बीजेपी किसके नेतृत्व में लड़ रही है । मित्रों देशभर में बीजेपी मोदी जी के नेतृत्व में लड़ रही है । अगर आपको सुनना है कि हिमाचल में बीजेपी किसके नेतृत्व में लड़ रही है, तो मैं आज स्पष्ट किए देता हूं वीरभद्र जी हिमाचल के अंदर भारतीय जनता पार्टी धूमल जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए जा रही है । मैं विरभद्र जी को कहना चाहता हूं कि २०१७ का यह चुनाव हमारे वरिष्ठ नेता धूमल जी के नाम पर लड़ेंगे उनके नेतृत्व में लडेंगे । शाह ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए ऐलान किया, और मैं यह भी कहना चाहता हूं कि अभी धूमल जी पूर्व मुख्यमंत्री है, विपक्ष के नेता है और १८ दिसंबर के बाद धूमल जी हिमाचल के मुख्यमंत्री बनने वाले है । बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार इस बार अपनी पारंपरिक सीट हमीरपुर के बजाए सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे है । हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की सुजानपुर विधानसभा सीट २००८ में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई । २०१२ विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र के अंदर ६५,००६ मतदाता थे ।

Related posts

જીએસટીના કારણે બંગાળી મિઠાઈ મોંઘી : હડતાળ પડશે

aapnugujarat

તેલંગાણામાં મુસ્લિમો માટે કોંગીની સાત યોજના જાહેર

aapnugujarat

Indian Navy Mig-29K trainer aircraft crashes in Goa, 2 onboard pilots ejects safely

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1