Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव : ४० वोटरों के लिए समुद्र के बीच बनेगा पोलिंग बूथ

गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में एक पोलिंग बूथ ऐसी जगह बनाया गया हैं । जहां कोई बुनियादी सुविधा नहीं हैं । यहां न तो बिजली है न ही कोई स्कूल हैं । पुलिस थाना भी नहीं हैं । न ही कोई स्वास्थ्य केन्द्र हैं । यहां सिर्फ ४० मतदाता हैं जो पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे । इन ४० मतदाताओं के लिए विशेष तौर पर यहां अस्थाई टेंट लगाकर पोलिंग बूथ को तैयार किया जाएगा । चुनाव के दिन यहां अस्थाई तौर पर पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की जाएगी । यह पोलिंग बूथ अरब सागर में द्वारिका के पास स्थित आजाद आइसलैंड हैं, जो समुद्र के बीच (आठ किलोमीटर) बनाया जा रहा हैं । दरअसल भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक हर दो किलोमीटर के रेडियस में एक वोटिंग बूथ अनिवार्य हैं । यही वजह है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ ४० मतदाताओं के लिए आजाद आइसलैंड पर पोलिंग बूथ बनाना पड़ रहा हैं । यह आइसलैंड खंभालिया विधानसभा क्षेत्र के नाना असोता गांव के नजदीक हैं । पोलिंग बूथ पर निर्वाचन आयोग के चार अधिकारी, तीन सुरक्षाकर्मी और एक अस्थाई पुलिस चौकी की व्यवस्था होगी । इस बूथ पर अपना वोट डालने वाले सभी ४० मतदाता पहली बार  विधानसभा  चुनाव में वोट डालेंगे । ये मतदाता इससे पहले २०१४ के लोकसभा चुनाव में मतदान कर चुके हैं । दरअसल यह इसलिए हैं कि यह आइसलैंड २०१३ में ही द्वारिका जिले में शामिल हुआ हैं । इस आइसलैंड पर १९महिला और २१ पुरुष मतदाता मतदान करेंगे । अभी तक यहां के लोग चुनावों में आसपास के गांवों में जाकर मतदान करते रहे हैं । देवभूमि द्वारिका के कलेक्टर मतदान करेंगे । अभी तक यहां के लोग चुनावों में आसपास के गांवों में जाकर मतदान करते रहे हैं । देवभूमि द्वारिका के कलेक्टर जे आर डोडिया ने बताया कि मतदान के दिन पोलिंग स्टाफ और पुलिसकी टीम को विशेष नाव से आजाद टापू पर भेजा जाएगा । मतदान के दिन वहां पर अस्थाई पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की जाएगी ।

Related posts

ગુજરાત વિધાનસભામાં એઇમ્સનો મુદ્દો ઉછળ્યો : ભાજપ અને કોંગ્રેસી સભ્યો દ્વારા એકબીજા પર આક્ષેપો

aapnugujarat

સાબરકાંઠાના ભિલોડા વિજયનગર રોડ પર ઝાડ ધરાશાયી થતાં વાહન વ્યવહાર ખોરવાયો

aapnugujarat

ભૂપેન્દ્ર પટેલે ગુજરાતના મુખ્યમંત્રી તરીકે ૨ વર્ષ પૂર્ણ કર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1