Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव : ४० वोटरों के लिए समुद्र के बीच बनेगा पोलिंग बूथ

गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में एक पोलिंग बूथ ऐसी जगह बनाया गया हैं । जहां कोई बुनियादी सुविधा नहीं हैं । यहां न तो बिजली है न ही कोई स्कूल हैं । पुलिस थाना भी नहीं हैं । न ही कोई स्वास्थ्य केन्द्र हैं । यहां सिर्फ ४० मतदाता हैं जो पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे । इन ४० मतदाताओं के लिए विशेष तौर पर यहां अस्थाई टेंट लगाकर पोलिंग बूथ को तैयार किया जाएगा । चुनाव के दिन यहां अस्थाई तौर पर पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की जाएगी । यह पोलिंग बूथ अरब सागर में द्वारिका के पास स्थित आजाद आइसलैंड हैं, जो समुद्र के बीच (आठ किलोमीटर) बनाया जा रहा हैं । दरअसल भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक हर दो किलोमीटर के रेडियस में एक वोटिंग बूथ अनिवार्य हैं । यही वजह है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ ४० मतदाताओं के लिए आजाद आइसलैंड पर पोलिंग बूथ बनाना पड़ रहा हैं । यह आइसलैंड खंभालिया विधानसभा क्षेत्र के नाना असोता गांव के नजदीक हैं । पोलिंग बूथ पर निर्वाचन आयोग के चार अधिकारी, तीन सुरक्षाकर्मी और एक अस्थाई पुलिस चौकी की व्यवस्था होगी । इस बूथ पर अपना वोट डालने वाले सभी ४० मतदाता पहली बार  विधानसभा  चुनाव में वोट डालेंगे । ये मतदाता इससे पहले २०१४ के लोकसभा चुनाव में मतदान कर चुके हैं । दरअसल यह इसलिए हैं कि यह आइसलैंड २०१३ में ही द्वारिका जिले में शामिल हुआ हैं । इस आइसलैंड पर १९महिला और २१ पुरुष मतदाता मतदान करेंगे । अभी तक यहां के लोग चुनावों में आसपास के गांवों में जाकर मतदान करते रहे हैं । देवभूमि द्वारिका के कलेक्टर मतदान करेंगे । अभी तक यहां के लोग चुनावों में आसपास के गांवों में जाकर मतदान करते रहे हैं । देवभूमि द्वारिका के कलेक्टर जे आर डोडिया ने बताया कि मतदान के दिन पोलिंग स्टाफ और पुलिसकी टीम को विशेष नाव से आजाद टापू पर भेजा जाएगा । मतदान के दिन वहां पर अस्थाई पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की जाएगी ।

Related posts

કડી એજ્યુકેશન એસો. દ્વારા કડી નગરપાલિકાને આવેદનપત્ર અપાયું

editor

मौसम विभाग का अनुमान, सोमवार से मानसून गुजरात में देगा दस्तक

aapnugujarat

ભાવનગરમા મુસ્લિમ બિરાદરો દ્વારા સાદગી પૂર્વક ઈદની ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1